Uttarakhand

वनाधिकार आंदोलन पहुंचा कोटद्वार

  • जल जंगल जमीन पर हर उत्तराखंडी का हक़ : किशोर 

  • एक गैस सिलेंडर हर महीने फ्री मिलना हमारा हक़

  • अपना घर बनाने के लिए हमे फ्री पत्थर बजरी आदि मिलना चाहिए

  • उत्तराखण्ड प्रदेश को वनवासी प्रदेश घोषित कर केंद्र सरकार की नौकरी में हमें मिले आरक्षण

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

कोटद्वार : पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार के झंडी चौड़ में वनाधिकार आंदोलन की एक आम सभा आयोजित की गई। वनाधिकार आंदोलन की शुरुआत 30 मई 2018 को देहरादून में  किशोर उपाध्याय के द्वारा विभिन्न सामाजिक संगठनों को साथ लेकर की गई थी। वहीं इस वर्ष 30 मई 2019 को उत्तराखण्ड के 7 जिलों में  वनाधिकार आंदोलन के कार्यक्रम आयोजित किए गए। 30 मई को आयोजित कार्यक्रम में वनाधिकार आंदोलन को वृहद रूप में आगे बढ़ाने के प्रस्ताव पारित किए गए थे।

इसी क्रम में आज 16 जून को कोटद्वार के झंडी चौड़ के रामलीला मैदान में वनाधिकार आंदोलन की आमसभा की गई। आमसभा की अध्यक्षता पूर्व मंत्री जगमोहन सिंह नेगी जी ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता किशोर उपाध्याय जी ने की व कार्यक्रम का संचालन नेगी ने किया।

आमसभा में बोलते हुये किशोर उपाध्याय ने कहा कि जल जंग जमीन पर हर उत्तराखंडी का हक़ है। हमारे पुरखों ने अपनी मेहनत और तपस्या से उत्तराखण्ड की भूमि को हरा-भरा रखा है और उत्तराखण्ड को पानी का बैंक बना कर रखा है वरना आज के समय में तो शासन-प्रशासन-ठेकेदार-सरकार हमारे पुरखों की सारी प्राकृतिक धरोहर को नष्ट करने को ही तैयार रहते हैं।

श्री किशोर उपाध्याय ने आगे कहा कि जब दिल्ली की सरकार उत्तराखण्ड की गंग नहर से दिल्ली जाने वाला पानी वहां की जनता को फ्री दे सकती है तो उत्तराखण्ड सरकार को भी जनता को फ्री पानी देना चाहिए। वहीं हमारे सारे ईंधन के कार्य जंगल से ही पूरे होते थे, इसलिए एक गैस सिलेंडर हर महीने फ्री मिलना हमारा हक़ है। अपना घर बनाने के लिए हमे फ्री पत्थर बजरी आदि मिलना चाहिए। यदि कोई जंगली जानवर किसी व्यक्ति को विकलांग कर देता है या मार देता है तो सरकार को 25 लाख रु मुआवजा व सरकारी नौकरी देनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश को वनवासी प्रदेश घोषित कर केंद्र सरकार की नौकरी में हमें आरक्षण मिलना चाहिए।

आम सभा में वनाधिकार आंदोलन को आगे बढ़ाने व मांगों के पक्ष में लोगों को एकजुट करने के लिए सभी ने हाथ उठा कर अपनी सहमति दी।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक कोटद्वार शैलेन्द्र रावत, पूर्व मंत्री जगमोहन सिंह नेगी, पार्षद अमित नेगी, सुनील भट्ट, सुधींद्र नेगी, मनबीर सिंह आर्य, जगदीश मेहरा पार्षद, राम सिंह, रितेश पांडे, गिरिराज हिन्दवाण, संजय भट्ट, परिणीता बडोनी, रेनु नेगी, शांति रावत, रेखा नेगी सहित दर्जनों ने अपने विचार रखे।

Related Articles

Back to top button
Translate »