COVID -19World News
कोविड-19: हवा के ज़रिये सम्भावित फैलाव पर जल्द जारी होगी जानकारी
हवा के ज़रिये, एयरोसॉल ड्रॉप्स, माँ से बच्चे को और पशुओं से मनुष्य को संक्रमण के जोखिम का पता लगाया जा रहा
जल्द ही विश्व स्वास्थ्य संगठन विशेषज्ञों का एक समूह चीन के लिए रवाना होगा, ताकि वायरस के पशु-स्रोत का पता लगाया जा सके
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के फैलाव के तरीक़ों पर स्पष्टता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जल्द ही एक अपडेट जारी किया जाएगा, जिसमें हवा के ज़रिये वायरस के सम्भावित फैलाव के बारे में भी जानकारी शामिल होगी। महामारी विशेषज्ञ और कोविड-19 पर जवाबी कार्रवाई के लिए यूएन स्वास्थ्य एजेंसी की तकनीकी प्रमुख डॉक्टर मारिया वान कर्कहोव ने एक पत्रकार के सवाल के जवाब में यह बात कही।
संयुक्त राष्ट्र समाचार में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में 200 से ज़्यादा वैज्ञानिकों ने एक खुले पत्र में विश्व स्वास्थ्य संगठन से कोरोनावायरस के हवा के ज़रिये फैलाव पर अपनी सिफ़ारिशों में ज़रूरी बदलाव करने का आग्रह किया था।
डॉक्टर कर्कहोव ने कहा कि यूएन स्वास्थ्य एजेंसी वैज्ञानिक समुदाय के संवाद का स्वागत करती है। वैज्ञानिकों के समूह ने एजेंसी से इससे पहले एक अप्रैल को सम्पर्क किया था और उसके बाद से सक्रिय सम्पर्क रहा है।
“बहुत से हस्ताक्षरकर्ता इंजीनियर हैं, जो विशेषज्ञता का एक शानदार क्षेत्र है, जिससे वायु संचार की अहमियत के प्रति ज्ञान बढ़ता है जिसे हम भी बेहद अहम मानते हैं।”
ग़ौरतलब है कि यूएन स्वास्थ्य एजेंसी कोरोनावायरस के फैलाव के सम्भावित स्रोतों का निरन्तर अध्ययन कर रही है और इनमें हवा के ज़रिये, एयरोसॉल ड्रॉप्स (हवा में लटकी महीन बूँदें), माँ से बच्चे को और पशुओं से मनुष्य को संक्रमण के जोखिम की शिनाख़्त की जा रही है।
इस क्रम में यूएन एजेंसी एक वैज्ञानिक विवरण तैयार कर रही है जिसे जल्द जारी करके इस विषय पर बढ़ती जानकारी को सार्वजनिक किया जाएगा।
Media briefing on #COVID19 with @DrTedros https://t.co/VpsVJPDu6s
— World Health Organization (WHO) (@WHO) July 7, 2020