TOURISMUTTARAKHANDVIEWS & REVIEWS

उत्तराखंड में मौसम ने फिर ली करवट, छह और सात जून को था बारिश का पूर्वानुमान

 मौसम विभाग के प्रभारी निदेशक रोहित थपलियाल के मुताबिक रविवार को पर्वतीय जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में भी कहीं कहीं हल्की से हल्की बारिश, गर्जन वाले बादल विकसित होने की आशंका है ।

मौसम विभाग ने आठ व नौ को पूर्व में जताए गए बारिश के पूर्वानुमान को वापस लिया है और विभाग के अनुसार छह व सात को पर्वतीय जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है एवं आठ, नौ को प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है ।

सात को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों व देहरादून, टिहरी, अल्मोड़ा, नैनीताल में कहीं कहीं हल्की से मध्यम वर्षा, गर्जन के साथ वर्षा की संभावना है एवं शेष राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। दून में छह, सात को आसमान में बादल लगे रहने की आशंका भी जताई गयी है ।

देहरादून में प्रातः में एवं सांय को हुई हलकी वर्षा । शहरों में हो रही तपती गरमी से यह मौसम ज़रूर प्रदेशवासियों को कुछ राहत का एहसास दिलाएगा ।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »