उत्तराखंड में मौसम ने फिर ली करवट, छह और सात जून को था बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के प्रभारी निदेशक रोहित थपलियाल के मुताबिक रविवार को पर्वतीय जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में भी कहीं कहीं हल्की से हल्की बारिश, गर्जन वाले बादल विकसित होने की आशंका है ।
मौसम विभाग ने आठ व नौ को पूर्व में जताए गए बारिश के पूर्वानुमान को वापस लिया है और विभाग के अनुसार छह व सात को पर्वतीय जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है एवं आठ, नौ को प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है ।
सात को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों व देहरादून, टिहरी, अल्मोड़ा, नैनीताल में कहीं कहीं हल्की से मध्यम वर्षा, गर्जन के साथ वर्षा की संभावना है एवं शेष राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। दून में छह, सात को आसमान में बादल लगे रहने की आशंका भी जताई गयी है ।
देहरादून में प्रातः में एवं सांय को हुई हलकी वर्षा । शहरों में हो रही तपती गरमी से यह मौसम ज़रूर प्रदेशवासियों को कुछ राहत का एहसास दिलाएगा ।