आइसोलेशन के बाद टीम इंडिया ने किया अभ्यास शुरू
भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैंड पहुंची । भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड पहुंचने के बाद आइसोलेशन में रखा गया है हालांकि टीम इंडिया ने आइसोलेशन के तीसरे दिन से अभ्यास शुरू कर दिया है ।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा भारतीय टीम को मैदान व जिम का उपयोग करने की अनुमति दे दी गई है । भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अलग-अलग समय पर जिम और खेल के मुख्य मैदान में दौड़ने की अनुमति मिलने के बाद ट्रेनिंग शुरू की
चेतेश्वर पुजारा ने ‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ पर अपने जॉगिंग (दौड़ने) का एक वीडियो अपलोड किया जिससे यह पता चलता है कि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को स्वास्थ्य अधिकारियों से जरूरी अनुमति मिल गई है जिससे मेहमान टीमों को प्रशिक्षण का अवसर मिल सके ।
आजकल इंग्लैंड का मुकाबला नई न्यू ज़ीलैण्ड से हो रहा है जिसमें चौथे दिन के खेल ख़तम होने पे को 165 रनो की बढ़त है न्यू ज़ीलैण्ड ke Devon Conwoy ने पहली पारी में दोहरा शतक भी ज्यादा था । इंग्लैंड और भारत का पहला मुकाबला ४ अगस्त से शुरू होगा और टीम के कप्तान विराट कोहली हे रहेंगे ।