SPORTSWorld News

आइसोलेशन के बाद टीम इंडिया ने किया अभ्यास शुरू

भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैंड पहुंची । भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड पहुंचने के बाद आइसोलेशन में रखा गया है हालांकि टीम इंडिया ने आइसोलेशन के तीसरे दिन से अभ्यास शुरू कर दिया है ।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा भारतीय टीम को मैदान व जिम का उपयोग करने की अनुमति दे दी गई है । भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अलग-अलग समय पर जिम और खेल के मुख्य मैदान में दौड़ने की अनुमति मिलने के बाद ट्रेनिंग शुरू की

चेतेश्वर पुजारा ने ‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ पर अपने जॉगिंग (दौड़ने) का एक वीडियो अपलोड किया जिससे यह पता चलता है कि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को स्वास्थ्य अधिकारियों से जरूरी अनुमति मिल गई है जिससे मेहमान टीमों को प्रशिक्षण का अवसर मिल सके ।

आजकल इंग्लैंड का मुकाबला नई न्यू ज़ीलैण्ड से हो रहा है जिसमें चौथे दिन के खेल ख़तम होने पे को 165 रनो की बढ़त है न्यू ज़ीलैण्ड ke Devon Conwoy ने पहली पारी में दोहरा शतक भी ज्यादा था । इंग्लैंड और भारत का पहला मुकाबला ४ अगस्त से शुरू होगा और टीम के कप्तान विराट कोहली हे रहेंगे ।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »