Uttarakhand
वनाधिकार आंदोलन पहुंचा कोटद्वार
-
जल जंगल जमीन पर हर उत्तराखंडी का हक़ : किशोर
-
एक गैस सिलेंडर हर महीने फ्री मिलना हमारा हक़
-
अपना घर बनाने के लिए हमे फ्री पत्थर बजरी आदि मिलना चाहिए
-
उत्तराखण्ड प्रदेश को वनवासी प्रदेश घोषित कर केंद्र सरकार की नौकरी में हमें मिले आरक्षण
कोटद्वार : पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार के झंडी चौड़ में वनाधिकार आंदोलन की एक आम सभा आयोजित की गई। वनाधिकार आंदोलन की शुरुआत 30 मई 2018 को देहरादून में किशोर उपाध्याय के द्वारा विभिन्न सामाजिक संगठनों को साथ लेकर की गई थी। वहीं इस वर्ष 30 मई 2019 को उत्तराखण्ड के 7 जिलों में वनाधिकार आंदोलन के कार्यक्रम आयोजित किए गए। 30 मई को आयोजित कार्यक्रम में वनाधिकार आंदोलन को वृहद रूप में आगे बढ़ाने के प्रस्ताव पारित किए गए थे।


