NATIONAL

युवा वर्ग निकाय चुनाव लडऩे के लिए अपनी-अपनी पार्टियों में दावेदारी प्रस्तुत करें : अशोक बुवानीवाला

  • अहम फैसलों के साथ सम्पन्न हुई युवा व छात्र इकाई की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक : विकास गर्ग
  • युवा प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु गोयल को दी गई प्रशिक्षण शिविर संयोजक की जिम्मेदारी
चंडीगढ़, 28 फरवरी। अग्रवाल वैश्य समाज की नवगठित युवा व छात्र इकाई की प्रथम प्रदेश कार्यसमिति की बैठक ऑनलाईन माध्यम जूम एप पर कई महत्वपूर्ण फैसलों के साथ सम्पन्न हुई। युवा एवं छात्र इकाई के प्रदेश प्रभारी विकास गर्ग के संयोजन में हुई इस बैठक में समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। बैठक का आरंभ संयोजक एवं युवा व छात्र इकाई प्रभारी विकास गर्ग द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों के परिचय के साथ शुरू किया गया। तत्पश्चात युवा एवं छात्र इकाई के नवनियुक्त पदाधिकारियों को अपना मार्गदर्शन देते हुए प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने अपने संबोधन में कहा कि दोनों संगठन सक्रिय रूप से कार्य करें और संगठन विस्तार के समय निर्धारित नियमों का अनुपालन करते हुए एक महीने के अंतर्गत नये उर्जावान नौजवानों को संगठन से जोड़े ताकि समाज के युवाओं को प्रस्तावित प्रशिक्षण शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि अगले तीन साल समाज की राजनीतिक भागीदारी के संकल्प को पूरा करने की दिशा में अहम साबित होंगे और इसकी शुरूआत निकाय चुनाव से होने वाली है जो कि अगले तीन साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए समाज की नींव तैयार करने का काम करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने निकाय चुनाव में समाज की भागीदारी के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि समाज का युवा वर्ग प्रदेशभर में निकाय चुनाव लडऩे के लिए अपनी-अपनी पार्टियों में दावेदारी प्रस्तुत करें और टिकट प्राप्त करने के इच्छुक अपने परिचय पत्र समाज के प्रदेश कार्यालय में जमा करवाएं ताकि संगठन भी उनकी हर संभव मदद कर सकें। 
बैठक को अपना संबोधन देते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष नवदीप बंसल ने कहा कि प्रदेश के साथ लोकसभा, जिला व विधानसभा टीम के गठन के लिए रूप रेखा तैयार की गई ओर एक महीने के भीतर ही इन कमेटियों का गठन कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस काम को पूरा करने के लिए प्रदेश पदाधिकारियों को जिला स्तर पर प्रभारी व सह प्रभारी के रूप में भी जिम्मेदारियां दे दी गई है। 
छात्र इकाई के अध्यक्ष दिपांशु बंसल ने कहा कि हमने भी विश्वविद्यालय व महाविद्यालय स्तर की कमेटी गठित करने का काम शुरू कर दिया है। दिपांशु बंसल ने सदन को बताया कि प्रदेश निर्वाचन आयोग स्थानीय निकाय चुनाव की तिथि घोषित करने वाला है। इसलिए हरिद्वार के प्रस्तावित शिविर को चुनाव की तिथि निर्धारित होने के पश्चात तय किया जावे ताकि चुनाव में सक्रिय भागीदारी कि जा सके। इस पर युवा इकाई के अध्यक्ष नवदीप बंसल ने भी सहमती जताई। इसके पश्चात सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की शिविर की तिथि निकाय चुनाव कि तिथि के पश्चात ही तय की जाएगी। 
आईटी सैल के प्रदेश अध्यक्ष पंकज कसेरा ने छात्र प्रदेशाध्यक्ष दिपाशु बंसल के संज्ञान में लाते हुए कहा कि रूस-यूके्रन युद्ध से उत्पन्न परिस्थितियों में बड़ी संख्या में हरियाणा के छात्रों के फँसे होने के समाचार मिल रहे है। इसके लिए भी जिलास्तर पर फँसे हुऐ छात्रों की सूची बना कर जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार को अवगत करवाया जाए ताकि पीडि़त छात्रों की जल्द वापिसी की जाएं। सभी ने सुझाव का स्वागत करते हुए ये निर्णय लिया की दोनों इकाई जिलास्तर पर तुरंत प्रभाव से कार्य करेगी ओर अगले पाँच से छ: दिनों में ये सूची प्रदेश कार्यालय को भेजेगी। 
बैठक के दौरान युवा एवं छात्र इकाई के प्रदेश प्रभारी विकास गर्ग ने दोनों इकाईयों के प्रदेशाध्यक्षों से चर्चा कर समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला की अनुशंशा से युवा इकाई के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमांशु गोयल को हरिद्वार में प्रस्तावित प्रशिक्षण शिविर के संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने बताया कि हिमांशु गोयल शिविर के संबंध में समुचित व्यवस्था की देख-रेख करेंगे।
उन्होंने कहा कि बैठक में लिए गए सभी अहम फैसलों पर दोनों इकाईयां काम शुरू करें और अगली बैठक तक अपनी-अपनी कार्ययोजनाओं को पूरा कर सदन को प्रस्तुत करें। 
बैठक में युवा महामंत्री वेद प्रकाश गर्ग कैथल, रवि गर्ग चरखी दादरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमांशु गोयल, उपाध्यक्ष अनुज ऐरन हिसार, सचिव विनय जैन नारनौल, संगठन सचिव शुभम अग्रवाल जफरपुर अम्बाला व राहुल गुप्ता रोहतक, प्रवक्ता अधिवक्ता श्रषभ जैन गुरूग्राम, मीडिया कॉडीनेटर अमन जैन सफीदो, अम्बाला ज़िला अध्यक्ष चंदन अग्रवाल छात्र इकाई के उपाध्यक्ष अमन गर्ग टोहाना, वैभव बिंदल नरायनगढ महासचिव गौरव गोयल महेन्द्रगढ उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Translate »