DEHRADUNUTTARAKHAND

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद पुष्कर सिंह धामी को फोन कर बधाई दी

 देवभूमि मीडिया ब्यूरो : बीते दिन राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी प्रदेश के 11वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। सोमवार सुबह उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोन कॉल का जिक्र किया। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम धामी को शुभकामनाएं देने के साथ आगे के लिए आशीर्वाद दिया है।

पुष्कर सिंह धामी शपथ लेने के बाद प्रदेश के सबसे युवा मुख्यमंत्री बन गए हैं। बता दें कि पहले ही दिन उन्होंने कैबिनेट बैठक कर कई अहम फैसले लिए हैं।

बहरहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खुद पुष्कर सिंह धामी को फोन कर बधाई दी हैं। यह जानकारी सीएम धामी ने ट्वीट कर दी। उन्होंने लिखा कि ‘आपकी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) व्यक्तिगत रूप से दी गई बधाई मेरे लिए प्रेरणा-पुंज है। आपके मार्गदर्शन में मैं, मेरे सभी साथी और प्रदेश के कर्मठ कार्यकर्ता देवभूमि उत्तराखंड राज्य को विकास का अनुकरणीय उदाहरण बनाने के लिए दृढ़-संकल्पित हैं। आपका पुनः हृदय से आभार।’

Related Articles

Back to top button
Translate »