Uttar PradeshUTTARAKHAND

सीएम योगी बोले यूपी और उत्तराखंड के बीच अब परिसंपत्तियों को लेकर कोई विवाद नहीं

अगर कोई और भी लंबित मामले होंगे तो उनका भी दोनों सरकारें बैठकर जल्द से जल्द समाधान कर लेंगी : योगी 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
केदारनाथ धाम : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की परिसंपत्तियों अब दोनों राज्यों में किसी तरह का कोई विवाद नहीं है।
केदारनाथ में पत्रकारों से बात करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी ने कहा हरिद्वार स्थित अलकनंदा अतिथि गृह का मामला उच्च न्यायालय में भी लंबित रहा, जिसको लेकर आपसी सहमति से इसे उत्तराखंड सरकार को दिए जाने पर सहमति बनी तथा यहीं पर एक अन्य अतिथि गृह बनाया गया है जिस पर यूपी सरकार का स्वामित्व होगा।
उन्होंने श्री केदारनाथ धाम में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि की सराहना करते हुए कहा कि श्री मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में उत्तराखंड सरकार द्वारा केदारनाथ धाम में बहुत बेहतर कार्य किए जा रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि हरिद्वार में यूपी के पर्यटक आवास का निर्माण चल रहा है, जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। बताया कि दिसंबर तक पर्यटक गृह बनकर तैयार हो जाएगा। 2021 में होने वाले हरिद्वार कुंभ से पहले पर्यटक आवास गृह को शुरू कर दिया जाएगा।
सीएम ने कहा कि बदरीनाथ धाम में भी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्यटक आवास का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के मध्य परिसंपत्तियों को लेकर ज्यादातर मामलों का समाधान हो चुका है, साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई और भी लंबित मामले होंगे तो उनका भी दोनों सरकारें बैठकर जल्द से जल्द समाधान कर लेंगी। 

Related Articles

Back to top button
Translate »