NATIONAL

योग शिरोमणि ऑफ़ डिकेड्स (अंतर्राष्ट्रीय नादयोग गुरू) सम्मान से नवाजे गए योगाचार्य डॉ. नवदीप

अवार्ड नाद योग के प्रचार और विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

नई दिल्ली । योगाचार्य डॉ. नवदीप जोशी को सिक्स सिग्मा हेल्थ केयर एक्सीलेंस अवार्ड के क्रम मे “ योग शिरोमणि ऑफ़ डिकैडेस (अंतर्राष्ट्रीय नादयोग गुरू) का सम्मान वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार अनुराग ठाकुर द्वारा एरोसिटी नई दिल्ली स्थित एक होटल में आयोजित एक भव्य समारोह में दिया गया।

योगाचार्य डॉ. नवदीप जोशी को यह अवार्ड नाद योग के प्रचार और विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया।  इस कार्यक्रम में जनरल विपिन रावत, लेफ्नेंट जनरल अनूप बनर्जी, सांसद डॉ. प्रेमजीभाई सोलंकी, प्रो. डी.एस. राना, चेयरमैन, गंगाराम हॉस्पिटल, डॉ रवि कान्त,निदेशक एम्स ऋषिकेश एवं जापान,नेपाल, वेयतनाम,भूटान आदि देशों से स्वास्थ्य रक्षक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर डॉ. जोशी ने बताया कि वर्ष 2000 से लगातार योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा में स्वयं के प्रयास एवं 2004 से नवयोग सूर्योदय सेवा समिति के साथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संगोष्ठी एवं कार्यशाला का आयोजन करते रहे हैं । उन्होंने बताया उन्हें देश के लगभग 20 राज्यों में आयुष मंत्रालय, राज्य सरकार, विश्वविद्यालय, विद्यालय एवं संस्थाओं द्वारा नवयोग की कार्यशाला के लिए आमंत्रित किया जाता रहा है। इस दौरान उन्हें लाखों साधकों को योग का ज्ञान सिखाने का सौभाग्य मिला है।

उन्होंने बताया उनकी इन उपलब्धियों दृष्टिगत उन्हें राष्ट्रीय समाचार चैनलों डीडी न्यूज, लोकसभा टीवी चैनलों में योग पर चर्चा हेतु अतिथि के रूप में बुलाया जाता रहा है। देश की अनेक प्रमुख संस्थाओ ने अपने कार्यक्रम मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मान के साथ 2013 में यूएनओ द्वारा विशेष योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सम्मान 2014 में भारत निर्माण संस्था द्वारा योगाचार्य ऑफ़ ईयर सम्मान 2019 में योग प्रेमी राष्ट्रीय संस्था द्वारा योग आईकॉन सम्मान से नवाज़ा गया है।

उन्होंने बताया उनकी योग क्षेत्र में उपलब्धियों को देखते हुए वर्ष 2015 में केन्द्रीय मंत्री श्री श्रीपद येस्सो नायक ने उन्हें आयुष मंत्रालय, भारत सरकार में स्थायी वित्त समिति में सदस्य मनोनीत किया एवं दिल्ली विश्वविद्यालय ने शासी निकाय सदस्य मनोनीत किया गया।

Related Articles

Back to top button
Translate »