NATIONAL
योग शिरोमणि ऑफ़ डिकेड्स (अंतर्राष्ट्रीय नादयोग गुरू) सम्मान से नवाजे गए योगाचार्य डॉ. नवदीप



नई दिल्ली । योगाचार्य डॉ. नवदीप जोशी को सिक्स सिग्मा हेल्थ केयर एक्सीलेंस अवार्ड के क्रम मे “ योग शिरोमणि ऑफ़ डिकैडेस (अंतर्राष्ट्रीय नादयोग गुरू) का सम्मान वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार अनुराग ठाकुर द्वारा एरोसिटी नई दिल्ली स्थित एक होटल में आयोजित एक भव्य समारोह में दिया गया।
उन्होंने बताया उनकी इन उपलब्धियों दृष्टिगत उन्हें राष्ट्रीय समाचार चैनलों डीडी न्यूज, लोकसभा टीवी चैनलों में योग पर चर्चा हेतु अतिथि के रूप में बुलाया जाता रहा है। देश की अनेक प्रमुख संस्थाओ ने अपने कार्यक्रम मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मान के साथ 2013 में यूएनओ द्वारा विशेष योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सम्मान 2014 में भारत निर्माण संस्था द्वारा योगाचार्य ऑफ़ ईयर सम्मान 2019 में योग प्रेमी राष्ट्रीय संस्था द्वारा योग आईकॉन सम्मान से नवाज़ा गया है।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.