वर्किंग ग्रुप कोविड-19 से बचाव एवं नियंत्रण के कार्यों की नियमित समीक्षा करेंगे और शासन को उपयुक्त सुझाव एवं परामर्श देंगे
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए सरकार निरंतर अपनी रणनीति को सुदृढ़ कर रही है। इसी क्रम में स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी की ओर से एक अतिरिक्त आदेश बुधवार को जारी किया गया है।
स्वास्थ्य सचिव द्वारा जारी एक अन्य आदेश में कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण के लिए चार अतिरिक्त गतिविधियों के लिए शासन के वरिष्ठ अधिकारियों तथा वरिष्ठ चिकित्सकों का वर्किंग ग्रुप गठित किया गया है। चार अतिरिक्त वर्किंग ग्रुप निम्न प्रकार कार्य करेंगे-
कोविड-19 एडिशनल टेस्टिंग फेसिलिटिज ग्रुप में एसए मुरुगेशन, प्रभारी सचिव, युगल किशोर पंत, मिशन निदेशक, एनएचएम, डाॅ. एएस सैंगर, संयुक्त निदेशक को शामिल किया गया है।
मॉनिटरिंग एंड ओवर साइट ऑफ कोविड-19 केयर सेन्टर विद स्पेशियल इम्पैसिस ऑन लाॅजिस्टिक्स एंड एमिनिटाइस में दिलीप जावलकर, सचिव, सोनिका, अपर सचिव, संजय के गुंजयाल, आईजी पुलिस शामिल हैं।
आईटी एंड एमआईएस इनिसिएटिव्स में सौजन्या, सचिव, एनआईसी, आईटीडीए टीम एंड अदर रिसोर्स शामिल हैं।
ट्रेनिंग एंड कैपिसिटी बिल्डिंग ग्रुप में झरना कमठान, अपर मिशन निदेशक, एनएचएम, डाॅ. एसके गुप्ता, अपर निदेशक, डाॅ. फरीदुजफ्फर, प्रभारी अधिकारी एनएचएम को शामिल किया गया है।
ये वर्किंग ग्रुप कोविड-19 से बचाव एवं नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों की नियमित समीक्षा करेंगे और अलग-अलग गतिविधियों के लिए शासन को उपयुक्त सुझाव एवं परामर्श देंगे।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !