UTTARAKASHIUttarakhand

सुरंग में फंसे मजदूर, पॉंच मोर्चों पर कार्य युद्धस्तर पर जारी

उत्तरकाशी से महावीर रावत की रिपोर्ट : सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए पॉंच मोर्चों पर संचालित इस अभियान को पूरी क्षमता और तत्परता से अमलीजामा पहनाने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार के उच्चाधिकारियों ने मौके पर डेरा डाला हुआ है।

वही आज सुखद ख़बर यहाँ है 5इंच पाइप के माध्यम से अन्दर केमेरा भेजा गया है जिससे अन्दर की तस्बीर भी प्राप्त हुई है जिस में आज सुबह फल वा फ़ास्ट फ़ूड भेजा गया वही परिजनों के माध्यम से पता चला है कि अन्दर फसे मजदूरों को मौशमी खाने को मिली है वही अन्दर से मजदुर बोल रहे कि हम सब स्वस्थ है।

सबसे बड़ी खबर यहाँ है कि जो सुरंग का मुख्या हिसे से जहा पहले चार पाइप 900 mm के वेल्डिंग कर पुश किये थे फिर 5वा पाइप अन्दर पुश किया गया अभी 6वा पाईप वेल्डिग कि जा रही जैसे हि छटा पाइप अन्दर पुश होगा वैसे हि 36 मीटर तक पहुंच जायेगा अगर सब कुछसही रहा तो कल तक अच्छी ख़बर मिल सकती है

Related Articles

Back to top button
Translate »