DEHRADUN

स्वावलंबी बनने की प्रेरणा दे गया महिला शक्ति सम्मान- 2020

एक दिवसीय क्षमता विकास कार्यशाला एवं सम्मान समारोह “महिला शक्ति सम्मान- 2020”

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर जिला पंचायत देहरादून एवं निदेशालय पंचायती राज उत्तराखंड ने उत्तराखंड की ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत , जिला पंचायत के निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों, कार्मिकों एवं महिलाओं से सम्बन्धित मुद्दों पर एक दिवसीय क्षमता विकास कार्यशाला एवं सम्मान समारोह – “महिला शक्ति सम्मान- 2020” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर “स्टार गेस्टस” को उनके कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया और कुछ चयनित ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख, नगर पालिका अध्यक्ष को भी सम्मानित किया गया ।

कार्यशाला एवं सम्मान समारोह की शुरुआत मधु चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष देहरादून एवं स्टार गेस्टस द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके उपरान्त कंचन नेगी ने सभी का अभिनन्दन कर कार्यशाला पर प्रकाश डाला।

मधु चौहान द्वारा सभी का स्वागत सम्बोधन हुआ जिसके उपरान्त नीलिमा शाह, रजिस्ट्रार –वन अनुसन्धान संस्थान ने महिलाओं को प्रोत्साहित कर, वनों के महत्त्व और उनके संरक्षण पर प्रकाश डाला ।

रवनीत चीमा, अपर सचिव शिक्षा ने भी सभी का ज्ञानवर्धन किया और कहा कि सभी महिलाओं का शिक्षित होना अनिवार्य है, यदि हम विकासशील से विकशित देश होना चाहते हैं।

डीजी हेल्थ डॉ.अमिता उप्रेती ने कोरोना वायरस पर सभी को जागरूक किया और महिलाओं को स्वस्थ रहने हेतु जागरूक किया।

वहीं रामिन्दरी मंद्रवाल संयुक्त कुलसचिव सहकारिता ने महिला सशक्तिकरण एवं विकास पर सभी का मनोबल बढ़ाया और स्वावलंबी बनने की प्रेरणा दी ।

कार्यक्रम के अंत में स्टार गेस्ट्स के रूप में जिन महिलाओं को सम्मानित किया गया उनमें कंचन नेगी , शांति ज्वांठा – नगर पालिका अध्यक्ष, निधि राणा, ब्लाक प्रमुख चकराता , दिव्या भारती, ब्लाक प्रमुख रायपुर, मीनू क्षेत्री ग्राम प्रधान पुरोहितवाला, सुनीता पंवार , निर्मला थापा, राधा देवी , सुनीता देवी कार्यक्रम के अंत में, मधु चौहान ने अपर सचिव एवं निदेशक पंचायती राज विभाग उत्तराखंड एच .सी. सेमवाल समेत , सभी विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद दिया। कार्यशाला का आयोजन इंडसइंड बैंक की सहयोग से किया गया ।

Related Articles

Back to top button
Translate »