PAURI GARHWAL

पौड़ी जिले में शराब की दुकानों के आबंटन में महिलाओं का रहा जोर

पौड़ी (गढ़वाल)। जिले में विदेशी शराब की दुकानों के लिए मंगलवार को हुई लॉटरी प्रक्रिया के पहले चरण में 34 विदेशी दुकानों के सापेक्ष 28 के लिए 772 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 169 दुकानों के लिए महिलाओं ने आवेदन भरे। पहले चरण में 28 दुकानों के लिए हुई लॉटरी प्रक्रिया के तहत 8 दुकानें महिलाओं आवेदकों के नाम रहीं। जिसमें जिला मुख्यालय पौड़ी व कोटद्वार की दुकानें महिलाओं के नाम रहीं।

जिला मुख्यालय में मंगलवार को संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह हॉल में आयोजित विदेशी शराब की दुकानों की लॉटरी प्रक्रिया जिलाधिकारी सुशील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिला प्रशासन की ओर से दुकानों का आवंटन लॉटरी प्रक्रिया वीडियोग्राफी के माध्यम से किया गया। जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा ने बताया कि पहले चरण में जिले की कुल 34 दुकानों के सापेक्ष 28 के लिए 772 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें 169 आवेदन महिलाओं के हैं।

उन्होंने बताया कि 8 दुकानें महिला आवेदक के नाम पर खुली हैं। पहले चरण में आवंटित दुकानों में पौड़ी की दुकान बीरा देवी, कोटद्वार में बीना देवी, पौखाल में विमला देवी, कल्जीखाल में सुनीता देवी, पाटीसैंण में नीलम नेगी, दिगोलीखाल में पुष्पा देवी के अलावा संगलाकोटी तथा सेड़ियाखाल की दुकानों के लिए एक-एक ही आवेदन प्राप्त हुए जो कि मधु रावत और सरस्वती देवी के नाम रहीं।

अन्य दुकानों के तहत पैठाणी में नरेंद्र सिंह, पाबौ में प्रेम सिंह, जसोधरपुर में नरेश कुमार, सतपुली में जगदंबा डंगवाल, दुगड्डा में संजीव कुमार, थलीसैंण में प्रीतम सिंह, लैंसडौन में मधुसूदन, रिखणीखाल में सुभाष, नौगांवखाल में प्रकाश, कांडीविनक में विजय, डाडामंडी में अभिषेक कठैत, खिर्सू में नरेंद्र सिंह, जड़ाऊखांद में दर्शन सिंह रावत, सबदरखाल में सुमन सिंह, नई कॉलोनी कालागढ़ में सूरज डोभाल, अगरोड़ा मेंं बिंदन सिंह, कोट में प्रमोद नेगी, गुमखाल में मनोज सिंह, नैनीडांडा में नितिन कुमार और बेदीखाल की दुकान के लिए एकमात्र आवेदक सुरेंद्र सिंह बिष्ट को दुकान आवंटित की गई।

उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के तहत लॉटरी प्रक्रिया 31 मई को प्रेक्षागृह हॉल में होगी। उन्होंने बताया कि दुकानों के आवंटन में प्रशासन की ओर से निष्पक्ष लाटरी प्रक्रिया अपनाई गई। लॉटरी प्रक्रिया के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई। लॉटरी प्रक्रिया में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगतराम जोशी, मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे, उप जिलाधिकारी सदर केएस नेगी समेत आबकारी विभाग से जुड़े निरीक्षक एवं आबकारी जवान उपस्थित
रहे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »