RUDRAPRAYAG

शराब तस्करों का मुंह काला करेंगी आंदोलित महिलाएं

ऊखीमठ में शराब के विरोध में महिलाओं का धरना 40 वें दिन भी जारी

रुद्रप्रयाग । बाबा केदारनाथ के शीतकालीन गददीस्थल ऊखीमठ में महिलाओं का शराब विरोधी आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले चालीस दिनों से जारी महिलाओं का आंदोलन उग्र रूप लेता जा रहा है। आंदोलित महिलाओं का कहना है कि ऊखीमठ या आस-पास क्षेत्र में कहीं भी शराब की दुकान नहीं खोलने दी जायेगी। यदि इसके बाद भी जबरन शराब की दुकानें खोली जाती हैं तो महिलाएं भूख हड़ताल शुरू कर देंगी।

जिले में शराब विरोधी आंदोलन जगह-जगह जारी है। महिलाओं का शराब विरोधी आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। बाबा केदार के शीतकालीन गददीस्थल ऊखीमठ में महिलाओं के शराब विरोधी आंदोलन को चालीस दिन हो चुके हैं। महिलाओं का शराब के विरोध में धरना दिन-रात जारी है। ऊखीमठ स्थित शराब की दुकान का सबसे अधिक विरोध है। आस-पास के क्षेत्रों में जहां भी शराब की दुकानें खुल रही हैं, वहां महिलाओं द्वारा विरोध के बाद तोड़-फोड़ की जा रही है। बांसबाड़ा, काकड़ागाड आदि स्थानों पर शराब की दुकान खोलने की कोशिशें की जा चुकी हैं, लेकिन महिलाओं के विरोध के चलते कहीं भी शराब की दुकान नहीं खुल पा रही है।

आंदोलित महिलाओं का कहना है कि बाबा केदार के शीतकालीन गददीस्थल ऊखीमठ या आस-पास के क्षेत्र में कहीं भी शराब की दुकान नहीं खुलने दी जायेगी। यदि जबरन शराब की दुकान खोली गई तो महिलाएं भूख हड़ताल शुरू कर देंगी। साथ ही केदारनाथ हाईवे पर चक्काजाम किया जायेगा। शराब तस्करों का मुंह काला करके सामाजिक बहिष्कार किया जायेगा। इस मौके पर सतेश्वरी देवी, दुर्गा देवी, रामेश्वरी देवी, सीमा देवी, सुंदरी देवी, रजनी देवी, मंजू देवी, उर्मिला देवी, बिछना देवी, कुसुम देवी, सुरेशी देवी, रश्मि देवी सहित अन्य मौहिलाएं मौजूद थी।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »