NATIONAL

जैश की धमकियों के बाद विंग कमांडर का ट्रांसफर !

  • सुरक्षा कारणों से विंग कमांडर अभिनंदन का ट्रांसफर
  • वीर चक्र पुरस्कार से नवाज़े जा सकते हैं विंग कमांडर अभिनंदन 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून : भारतीय वायु सेना ने कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों के चलते श्रीनगर एयर बेस से अभिनंदन वर्तमान का ट्रांसफर कर दिया है। अब अभिनंदन को पश्चिमी क्षेत्र में महत्वपूर्ण एयरबेस पर तैनात किया गया है। 27 फरवरी को भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले पाकिस्तानी एयरफोर्स के विमान एफ-16 का पीछा करते समय विंग कमांडर अभिनंदन का मिग 21 विमान गिर गया था और वह पाकिस्तानी क्षेत्र में पहुंच गए। वहीं एक खबर यह भी आ रही हैकि भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष का चेहरा बने वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को युद्धकाल के दौरान देश का तीसरा वीरता पुरस्कार ‘वीर चक्र’ दिए जाने की तैयारी है। इस वीरता पुरस्कार के लिए वायुसेना जल्द ही अभिनंदन के नाम का प्रस्ताव करने वाली है।

गौरतलब हो कि विंग कमांडर अभिनंदन को लगातार जैश-ए-मोहम्मद की धमकियां मिल रहीं थी। 27 फरवरी को भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले पाकिस्तानी एयरफोर्स के विमान एफ-16 का पीछा करते समय विंग कमांडर अभिनंदन का मिग 21 विमान भी गिर गया था और वह पाकिस्तानी क्षेत्र में पहुंच गए थे । जहां से विदेशी दबाव और भारत सरकार के राजनयिक दबाव के चलते पाक सरकार को उन्हें 1 मार्च को छोड़ने को मजबूर होना पड़ा था।

वहीं आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि भारतीय वायुसेना विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को परमवीर चक्र और महावीर चक्र के बाद युद्धकाल का तीसरा वीरता पुरस्कार ‘वीर चक्र’ देने की सिफारिश की जा सकती है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार विगत 27 फरवरी को पाकिस्तान में बंदी बनाए गए वर्तमान के चार हफ्ते की सिक-लीव के बावजूद उन्हें पिछले ही महीने श्रीनगर की उनके स्क्वाड्रन में उन्हें वापस भेजा गया था।

बता दें कि अभिनंदन इन दिनों मेडिकल टेस्ट से गुजर रहे है। मेडिकल की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही उन्हें फाइटर प्लेन उड़ाने की अनुमति दी जाएगी। पिछले सप्ताह वह चिकित्सा समीक्षा के लिए दिल्ली आए थे और कुछ दिनों तक उनको कई परीक्षणों से भी गुजरना पड़ा। हालांकि सूत्रों ने कहा कि मेडिकल बोर्ड विंग कमांडर अभिनंदन की फिटनेस की समीक्षा करेगा। ताकि यह पता किया जा सके कि अभिनंदन की इच्छानुसार वह युद्धक विमान के कॉकपिट में वापस लौट सकेंगे या नहीं।

Related Articles

Back to top button
Translate »