CAPITAL

गांव में जीर्ण-शीर्ण भवनों का जीर्णोद्वार करेंगेः विनोद चमोली

बलोड़ी गांववासियों ने पलायन से निबटने का लिया संकल्प
ग्राम बलोडी विकास समिति ने किया विधायक चमोली का अभिनंदन

देहरादून । देहरादून में निवास करने वाले पौड़ी जनपद की चलण्स्यूं पट्टी के बलोडी गांव के लोगों ने अपने गांव में क्षतिग्रस्त मकानों का जीर्णोद्वार करने का संकल्प लिया है। जो मकान अति जीर्ण-शीर्ण हो चुके हैं उन्हें नए सिरे से निर्मित किया जाएगा।

उत्तरांचल प्रेस क्लब में ग्राम बलोडी चलणस्यूं विकास समिति की ओर से नवनिर्वाचित विधायक धर्मपुर एवं महापौर देहरादून विनोद चमोली के सम्मान में आयोजित समारोह में यह संकल्प लिया गया। बलोडी गांव कें मूल निवासी मेयर विनोद चमोली ने पलायन की समस्या पर चिंता जताते हुए कहा कि गांव वालों ने देहरादून में मिल-जुलकर एक समिति का गठन कर बेहतर उदाहरण पेश किया है।

उन्होंने कहा कि बलोडी विकास समिति के पदाधिकारियों से ही उन्हें यह जानकारी मिली है कि गांव के देहरादून, दिल्ली और अन्य महानगरों में रह रहे कई परिवारों ने अपने भवनों का जीर्णोद्वार कर लिया है तथा साल में एक या दो बार वह गांव आने-जाने लगे हैं। उन्होंने ग्रामीणों की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि वह भी बलोडी में अपने भवन का जीर्णोद्वार करेंगे। यदि भवन अत्यधिक जीर्ण-शीर्ण हुआ तो नए सिरे से निर्माण किया जाएगा।

विधायक चमोली ने कहा कि हमारे प्रदेश में पौडी व अल्मोडा दो ऐसे जिले हैं जहां वर्ष 2001 से 2011 के बीच जनसंख्या में भारी गिरावट आई है अर्थात सबसे ज्यादा पलायन इन्हीं दोनों जिलों से हुआ है। इस मौके पर सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि प्रत्येक परिवार गांव में अपने भवन का निर्माण करेगा तथा नियमित वहां आना जाना करेगा। इस मौके पर समिति के सदस्यों ने कहा कि विनोद चमोली का विधायक चुना जाना पूरी पट्टी के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि चमोली का लगातार गांव आना-जाना इस बात का प्रमाण है कि वह गांवों के प्रति कितने समर्पित हैं।

विधायक ने कहा कि गांवों के विकास के लिए उनकी सरकार कृत संकल्प है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह गांव के विकास के लिए प्रदेश सरकार से पूरा सहयोग दिलाने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष प्रवीन चमोली, सचिव नवीन बहुगुणा, कोषाध्यक्ष हिमांशु बहुगुणा, सदस्य हरि प्रसाद बहुगुणा, भगवती प्रसाद बहुगुणा, राजा राम सेमवाल, शशि प्रसाद थपलियाल, प्रकाश बहुगणा, जयदत्त बहुगुणा, आनंद चमोली, पुरुषोत्तम बहुगुणा, चण्डी प्रसाद बहुगुणा, प्रवीन बहुगुणा, सुशील चमोली, आदि समेत समस्त गांववासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन समिति के संरक्षक विनोद प्रकाश चमोली ने किया।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »