NATIONAL
		
	
	
नए भारत के निर्माण में संवैधानिक कर्त्तव्यों के प्रति होना होगा सजग

नए भारत के निर्माण में भारतीय संविधान न केवल एक विधिक दस्तावेज है,अपितु यह एक ऐसा महत्वपूर्ण साधन है,जो प्रत्येक नागरिक को समता का अधिकार देने के साथ ही राष्ट्र को प्रगति और समृद्धि के पथ पर ले जाने के लिए कृतसंकल्पित है। भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति होना होगा सजग !
कमल किशोर डुकलान
 
				


