CHAMOLI

पीपलकोटी में तैयार होंगे सरहदों के जांबाज

  • भूतपूर्व सैनिक देंगे युवाओं को भर्ती पूर्व प्रशिक्षण

संजय चौहान 

पीपलकोटी :  सेमलडाला खेल मैदान में 25 सितम्बर से स्थानीय जनता और भूतपूर्व सैनिकों के सहयोग से जनपद चमोली के दशोली और जोशीमठ ब्लाक के युवाओं को भर्ती पूर्व प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यह प्रशिक्षण शिविर आगामी 25 सितम्बर से शुरू होगा। जिसमें भारतीय सेना में शामिल होने वाले जाबांज तैयार होंगे। प्रशिक्षणार्थीयों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा और रहने खाने की व्यवस्था भी निशुल्क होगी।आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गये है। जो 24 दिसंबर तक चलेगा। उक्त प्रशिक्षण शिविर में भारतीय सेना और पैरा मिलिट्री हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा।

प्रशिक्षण से पहले पूरी चयन प्रक्रिया अपनाई जायेगी। जिसमे शारीरिक मापतोल से लेकर शैक्षिक योग्यता के आधार पर ही अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। सेवानिवृत कर्नल और जिला सैनिक कल्याण अधिकारी नवीन चन्द्र डबराल, सेवा. आके शिशुपाल लाल, सेवा. एसएम् नरेंद्र कुंवर, सेवा. सूबेदार बिहारी लाल, सेवा. हवलदार प्रकाश नेगी, ताजबर सिंह नेगी, जगत सिंह नेगी, अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देंगें। 

गौरतलब है कि निम के कर्नल अजय कोठियाल के दिशा निर्देशों में संचालित यूथ फाउंडेशन से अब तक 2400 सौ से अधिक युवा भर्ती पूर्व प्रशिक्षण प्राप्त कर भारतीय सेना मे शामिल हो चुके हैं। ऐसे में पीपलकोटी में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »