World News

ब्राजीली राष्ट्रपति ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को क्यों भेजी हनुमान जी की फोटो जानिए …..

भारत द्वारा  20 लाख कोरोना वैक्सीन की खेप मिलने पर ब्राजीली राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
नई दिल्ली। भारत द्वारा भेजी गई 20 लाख कोरोना वैक्सीन की खेप मिलने के बाद से ब्राजीली राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर हनुमान जी की संजीवनी बूटी लेकर जाते हुए तस्वीर ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत का आभार जताया है।

 

संभवत: ब्राजील के राष्ट्रपति यह संदेश देना चाहते हैं कि जिस प्रकार हनुमान जी ने संजीवनी बूटी ले जाकर लक्ष्मण जी की जान बचाई थी उसी तरह भारत की कोरोना वैक्सीन हमारे हजारों ब्राजीलवासियों की जान बचाएगी।
उन्होंने लिखा कि वैश्विक बाधा को दूर करने के प्रयासों में शामिल एक महान भागीदार को पाकर ब्राजील सम्मानित महसूस कर रहा है। भारत से ब्राजील वैक्सीन का निर्यात कर हमारी सहायता करने के लिए धन्यवाद। उन्होंने हिंदी में भी ‘धन्यवाद’ लिखकर भारत के प्रति अपना समर्थन जताया है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »