RUDRAPRAYAG
उत्पादों के मूल्यवर्द्धन से बढ़ाएं आय : भरत चौधरी


रुद्रप्रयाग: विधायक भरतसिंह चौधरी ने कहा कि जिले के बेरोजगार युवा कुछ अभिनव कार्यों के बारे में सोचें और पहाड़ों में परम्परागत रूप से पैदा किये जा रहे उत्पादों का मूल्यवर्धन कर अच्छी आय प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ें। इसी से सफलता प्राप्त की जा सकती है। जिला मुख्यालय के ग्राम खुरड़ में कार्तिक स्वामी मंदिर में विधायक निधि से निर्मित प्रतीक्षालय एवं प्रांगण के विस्तार को जनता को समर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि यह कार्य आम आदमी की भागीदारी से सम्पन्न हुआ है, इसलिए इसकी गुणवत्ता अच्छी है और सभी ग्रामवासियों की भागीदारी के कारण यह अन्य गाँवों के लिये भी एक अच्छा उदाहरण है। इसके लिये उन्होंने ग्रामीणों की संगठित की प्रशंसा की।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.