नशे के खिलाफ हॉफ मैराथन में दौड़े दूनवासी

- – सीएम ने किया विजेताओं को पुरस्कृत
हरादून । थ्रिल जोन ट्रस्ट व स्वारात्मिका की ओर से देहरादून में नशे के खिलाफ हॉफ मैराथन के साथ ही विभिन्न वर्गों की दौड़ आयोजित की गई। हॉफ मैराथन के विजेता रविंद्र कुमार और मोनिका चौधरी रहे।
पवेलियन मैदान से शुरू हुई प्रतियोगिता में 18 से 40 आयु वर्ग में 21 किलोमीटर दौड़ में पुरुष वर्ग में रविंद्र कुमार ने प्रथम, राजेश कुमार ने द्वितीय वह लाल सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 10 किलोमीटर पुरुष वर्ग में प्रदीप कुमार ने प्रथम वह कार्तिक कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
18 से 20 आयु वर्ग की महिला 10 किलोमीटर दौड़ में उजाला ने प्रथम किरण चौहान ने द्वितीय वह अमनदीप कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 21 किलोमीटर महिला वर्ग की दौड़ में मोनिका चौधरी ने प्रथम अनिता चौधरी ने द्वितीय व बबीता निषाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इससे पहले शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डे व टीवी अभिनेत्री कविता कौशिक ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत कराई।
कविता कौशिक ने युवाओ को नशे के खिलाफ जागरूक भी किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हाफ मैराथन के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया। पुरूष एवं महिला वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः 50 हजार रूपये, 30 हजार रूपये एवं 20 हजार रूपये की धनराशि प्रदान की गई।
इस हाफ मैराथन में पुरूष वर्ग में स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के रविन्द्र तिवारी ने प्रथम, उत्तराखण्ड पुलिस के राजेश कुमार ने द्वितीय एवं उत्तराखण्ड पुलिस के ही लाल सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर मसूरी विधायक गणेश जोशी, खजानदास, यूपीसीएल के एमडी बीसीके मिश्रा, हंस फाउंडेशन के सत्यपाल िंसंह नेगी, प्रदीप राणा, एमडी ब्रिडकुल मनोज सेमवाल, एमडी यूपीसीएल बी.सी.के. मिश्रा आदि उपस्थित रहे।