जब मंत्री अरविन्द पांडेय के बिगड़े बोल तो प्रधानों ने मांगा इस्तीफा
- सरकारी धन के दुरुपयोग के साथ ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का अपमान : बोले प्रधान
देहरादून । पंचायत महाकुंभ हरिद्वार में पंचायतीराज मंत्री अरविंद पांडे के बिगड़े बोलों पर राजनीती गर्मानी शुरू हो गयी है। हरिद्वार की घटना पर सूबे के प्रधान संगठन एक हो गए हैं। प्रधान संगठन ने प्रधानों को कथित तौर पर धमकाने व उनके साथ अभद्रता करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। प्रधानों ने मंत्री के रवैये की निंदा करते हुए सरकार से उन्हें हटाने और उनके इस्तीफे की मांग की है ।
प्रधान संगठन के अध्यक्ष हिमांशु पांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि एक ओर मंत्री पंचायतों को मजबूती देने की बात करते हैं, दूसरी ओर गंगा की गोद में बैठकर सरकारी धन के दुरुपयोग के साथ-साथ ग्रामीणों और उनके जनप्रतिनिधियों का अपमान भी करते हैं। प्रधान संगठन के नेताओं ने एक स्वर में कहा कि ऐसे मंत्रियों का उत्तराखंड में अब विरोध किया जाएगा।
बैठक में प्रधान शेखर भट्ट, धर्मेद्र रावत, मनमोहन कनवाल, रामदत्त चनियाल, नवीन क्यूरा, हेमा, मुन्नी बिष्ट, नवीन पलडिघ्या, बच्ची अधिकारी, हरेंद्र मेहरा, प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे।