CAPITALLAW & ORDERsUTTARAKHAND
जब जांच को टीम के आने से पहले ही गेट पर ताला जड़ गायब हुआ भू-माफिया


देहरादून : प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सीमा पर देश की रक्षा कर रहे फौजी अधिकारियों की जमीन को हड़पने के मामले जिलाधिकारी को जांच के आदेश के बाद भी भू-माफिया के हौसले बुलंद नज़र आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार SDM डोईवाला के नेतृत्व में जांच को टीम मौक़ा मुआयना करने आने ही वाली थी कि भू-माफिया टीम के आने से पहले ही गेट पर ताला जड़ गायब हो गया और एसडीएम के नेतृत्व में जांच के लिए गयी टीम हाथ मलती रह गयी। सूत्रों से पता चला है कि सीमा पर तैनात जिन फ़ौजी अधिकारियों की जमीन पर भू -माफिया ने जबरन कब्जा किया हुआ है वहीं इसी जमीन के आस पास की वन विभाग सहित ग्राम पंचायत और भी न जाने किस-किस की जमीन को यह भू-माफिया डकार गया है।
लाॅकडाउन का लाभ उठाकर भूमाफिया ने बड़कली मोहम्मदपुर में ले. कर्नल कार्तिक की पांच बीघा जमीन कब्जा कर अवैध बैंक्वेट बना लिया और वहां प्लाटिंग भी कर दी। श्रीनगर से दिल्ली और दिल्ली से देहरादून पहुंच कर ले. कर्नल कार्तिक आज जब माफिया से बात करने पहुंचे तो माफिया विवेक ने बड़े-बड़े अफसरों और वन, राजस्व विभाग के अधिकारियों को अपना पनाहगार बताते हुए कहा कि उसका कुछ नहीं बिगड़ेगा। ये बात सच भी है क्योंकि बिना वन, भू और एमडीडीए की मिलीभगत से यह कब्जा हो भी नहीं सकता था।
अब सवाल यह उठता है जब भू-माफिया सरकारी अमले के जांच पर आने से पहले ही गेट पर ताले जड़कर गायब हो जाए तो साफ़ है कि आँखिन न कहीं कोई झोल तो जरूर है जो मजिस्ट्रेट पावर अपने पास होने वाले एसडीएम गेट पर ताले देखकर लौट जाए यह कहा जा सकता है एसडीएम पर कहीं न कहीं कोई दबाव जरूर है अन्यथा एसडीएम अपनी शक्ति का प्रयोग करते हुए ताले नहीं तोड़ सकता था और भूमि की पैमाइश नहीं कर सकता था। बात साफ़ है कि जब शासन -प्रशासन में यदि इच्छा शक्ति होती तो सीमा पर देश की रक्षा कर रहे सैन्य अधिकारियों की जमीन कबकी खाली हो चुकी होती। Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.