UTTARAKHAND

जब राष्ट्रपति कोविंद ने गौचर की देवकी भंडारी की उदारता को सराहा

महामारी को परास्त करने के लिए हमारे देशवासियों का संकल्प मजबूत : राष्ट्रपति 

 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : उत्तराखंड के चमोली जिले के अंतर्गत आने वाले ऐतिहासिक क़स्बा आजकल सुर्ख़ियों में है।  गौचर ऐसे ही सुर्खियों में नहीं आया गौचर अपने औद्योगिक एवं विकास मेलेको लेकर बीते कई दशकों से सुर्ख़ियों में रहा है।  यह मेला भारत और तिब्बत के बीच व्यापार का केंद्र रहा है।  यह मेला 14 नंवम्बर से शुरू होकर 22 नवंबर तक चलता है। कई बार प्राकृतिक आपदाओं के कारण यह मेला आयोजित नहीं हो पाया। लेकिन अब धीरे -धीरे यह मेला अपना वास्तविक स्वरूप खो चुका है।लेकिन आज भी यह मेला पर्वतीय जनमानस के सालभर में एक बार मिलने का केंद्र बना हुआ है। 

वहीँ अब दो दिन पहले गौचर की एक बुजुर्ग महिला के कारण यह कस्बा देश -दुनिया में सुर्ख़ियों में है।  यहाँ की देवकी भंडारी ने अपने जीवन की जमा पूंजी को प्रधानमंत्री केयर फण्ड में जमा करा दी। जिसका प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने ट्विटर में उल्लेख किया वहीँ आज देश के राष्ट्रपति ने भी उनके इस राष्ट्रभावना को सलाम किया है।  

Related Articles

Back to top button
Translate »