जब राष्ट्रपति कोविंद ने गौचर की देवकी भंडारी की उदारता को सराहा
महामारी को परास्त करने के लिए हमारे देशवासियों का संकल्प मजबूत : राष्ट्रपति
1. As Uttarakhand was mourning supreme sacrifice of its two brave sons in Kashmir came the great news – badly needed by our state – to bring some smile on the face of its masses. Smt Devki Bhandari (60), resident of Gauchar area of Chamoli district of Uttarakhand, pic.twitter.com/ozjqv9Hrjd
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) April 10, 2020
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : उत्तराखंड के चमोली जिले के अंतर्गत आने वाले ऐतिहासिक क़स्बा आजकल सुर्ख़ियों में है। गौचर ऐसे ही सुर्खियों में नहीं आया गौचर अपने औद्योगिक एवं विकास मेलेको लेकर बीते कई दशकों से सुर्ख़ियों में रहा है। यह मेला भारत और तिब्बत के बीच व्यापार का केंद्र रहा है। यह मेला 14 नंवम्बर से शुरू होकर 22 नवंबर तक चलता है। कई बार प्राकृतिक आपदाओं के कारण यह मेला आयोजित नहीं हो पाया। लेकिन अब धीरे -धीरे यह मेला अपना वास्तविक स्वरूप खो चुका है।लेकिन आज भी यह मेला पर्वतीय जनमानस के सालभर में एक बार मिलने का केंद्र बना हुआ है।
Pleased to learn about the generosity of Smt Devki Bhandari from Chamoli, Uttarakhand. Her donation of Rs 10 lakh to the PM-CARES fund from her hard earned savings, exemplifies the nation's resolve to defeat COVID-19 in the spirit of a true nation builder. My best wishes to her. pic.twitter.com/Nc3lLlqsaD
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 10, 2020
वहीँ अब दो दिन पहले गौचर की एक बुजुर्ग महिला के कारण यह कस्बा देश -दुनिया में सुर्ख़ियों में है। यहाँ की देवकी भंडारी ने अपने जीवन की जमा पूंजी को प्रधानमंत्री केयर फण्ड में जमा करा दी। जिसका प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने ट्विटर में उल्लेख किया वहीँ आज देश के राष्ट्रपति ने भी उनके इस राष्ट्रभावना को सलाम किया है।
उनकी इस कल्याणकारी भावना से पता चलता है कि COVID -19 की महामारी को परास्त करने के लिए हमारे देशवासियों का संकल्प कितना मजबूत है। उन्हें मेरी शुभकामनाएं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 10, 2020