EXCLUSIVE
केवल 35 फ़ीसदी फारेस्ट गॉर्ड ही जब हैं वन विभाग के पास, तो कैसे पूरी होगी जलते जंगलों से बचाने की आस
जंगलों में आग लगते ही वन महकमें को आती है फारेस्ट गार्ड की याद
आखिर कैसे खाली पड़े 65 फीसदी पदों को भरा जाए इस पर गंभीरता से विचार करने को कोई भी तैयार नहीं
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने स्वीकारा कि है फारेस्ट गॉर्ड की है कमी
उन्होंने देवभूमि मीडिया से कहा हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द फॉरेस्ट गार्ड भर्ती शुरू हो और उसके बाद ट्रेनिंग शुरू की जाए ताकि वन विभाग में खाली पड़े पदों के सापेक्ष फारेस्ट गॉर्ड के पद भरे जा सकें। उन्होंने कहा जंगलों की आग को बुझाने के लिए अत्याधुनिक संसाधन और उपकरण की खरीद पर भी विचार चल रहा है।