DEHRADUNUttarakhand

जब बाहरी राज्य से आये मेहमान को भी कहना पड़ा धन्यवाद दून पुलिस

शिलांग यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का दिल्ली से देहरादून आते समय ट्रेन में खो गया था मोबाइल फ़ोन

देहरादून पहुंचकर मदद के लिए दून पुलिस से किया था संपर्क

फोन की लोकेशन निकालने पर उसके अमृतसर में होने की पुलिस को मिली थी जानकारी

व्यक्तिगत संपर्क सूत्रों के माध्यम से फोन को वापस लाते हुए उसके मालिक को किया सुपुर्द

देहरादून : पुलिस की त्वरित कार्यवाही व उनसे मिली अप्रत्याशित सहायता के लिए दिल से धन्यवाद दिया। उत्पल कुमार डे, जो कि नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी शिलांग में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर है, उनके द्वारा देहरादून पुलिस से सहायता के लिए संपर्क करते हुए बताया गया कि दिल्ली से देहरादून आते समय मुरादाबाद के आसपास उनका मोबाइल फोन ट्रेन में कहीं खो गया है, जिसे उनके द्वारा ढूंढने का काफी प्रयास किया गया, पर वो उन्हें नहीं मिल पाया।

प्राप्त सूचना पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त फोन की लोकेशन ट्रेस की गई तो फोन का अमृतसर पंजाब में होना ज्ञात हुआ, जिस पर चौकी प्रभारी कुल्हाल द्वारा अपने व्यक्तिगत संपर्क सूत्रों के माध्यम से उक्त फोन को ट्रेस करते हुए पोंटा हिमांचल प्रदेश तक मंगवाया गया।

उत्पल कुमार के साथ स्वयं पोंटा जाकर उक्त मोबाइल फोन को बरामद कर उन्हें सुपुर्द किया गया। दून पुलिस की मददगार कार्यशैली व त्वरित कार्यवाही की उत्पल कुमार द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए दून पुलिस को हृदय से आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button
Translate »