UTTARAKHAND

जब बाजार मे पैदल चलकर लोगो से मिले सीएम धामी

जब बाजार मे पैदल चलकर लोगो से मिले सीएम धामी – रुद्रप्रयाग जिले के तिलवाड़ा बाजार सुबह सुबह तेज बारिश के बीच छाता लिए मुख्यमन्त्री पुष्कर धामी को देख लोग भौचक्के रह गए। सीएम ने एक होटल मे जाकर होटल कर्मी से सवाल जवाब किये और समस्याओ के बारे मे पूछा। इसे बाजार पैदल घूमे।

अपने दो दिवसीय रुद्रप्रयाग जनपद प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रातः काल भ्रमण के दौरान तिलवाड़ा-केदारनाथ मार्ग पर स्थित स्थानीय व्यवसायी दिनेश पुरी के प्रतिष्ठान पर स्थानीय लोगों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के बीच चाय के साथ चर्चा की। स्थानीय लोगों में मुख्यमंत्री को इस तरह अपने बीच पाकर उत्साह था।पुष्कर सिंह धामी को जब लगभग एक साल पहले भाजपा आलाकमान ने सूबे की कमान सौंपी तो इसी दल के तमाम लोगों न जाने कैसे-कैसे सवाल गड़ने शुरू कर दिये लेकिन मुख्यमंत्री ने अपने इरादों और संकल्पों से अच्छे अच्छे राजनीतिक पंडितों को गलत साबित कर दिया। प्रदेश के इस सबसे युवा सीएम ने साबित कर दिया है कि उन्हें धाकड़ धामी या फ्लावर नहीं फायर है पुष्कर जैसी संज्ञा यूं ही नहीं दिला दी। अपने लगातार जनहित के कार्यों से आज पुष्कर ने आवाम के दिल में अलग जगह बना ली है।

Related Articles

Back to top button
Translate »