न दिया आईएएस पति का हवाला व चुपचाप लगी रही लाइन में
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नैनीताल : नैनीताल जिले के जिलाधिकारी सविन बंसल की धर्मपत्नी सुरभि बंसल जब आम नागरिकों की तरह अपने बच्चे के उपचार के लिए लाइन में लगी रहीं तो पहले तो किसी ने नहीं पहचाना और न ही उन्होंने जिलाधिकारी पति का कहीं कोई हवाला ही दिया और वे अपनी बारी के आने का इंतज़ार करती रही।
हुआ यूँ कि शुक्रवार सुबह 10 बजे लगभग सुरभि बंसल अपने बच्चे को दिखाने बी.ड़ी. पांडेय सरकारी अस्पताल बाल रोग विशेषज्ञ के पास पहुंची और उन्होंने पहचान छिपाते हुए आम मरीज की तरह लाइन में लगकर पर्ची कटवाई और अपना नंबर आने का इंतज़ार बच्चे को गोद में लिए खड़े होकर इंतज़ार करने लगी करीब आधा घंटा लाइन में लगने के बाद नंबर आया। इसके बाद जब लगभग आधे घंटे बाद बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एमएस रावत ने बच्चे का उपचार किया।
हालांकि इस दौरान इसकी खबर पूरे अस्पताल परिसर में फैल गई। और लोग सविन बंसल के साथ उनकी भी सादगी की चर्चा करने लगे। जो अपने आप में मिशाल आकर सामने आयी। वह भी तब जब आज लोग वीआईपी कल्चर को छोड़ने को तैयार नहीं है और आम नागरिकों की पंक्तियों को दरकिनार कर सबसे पहले कहीं भी पहुँचने की कोशिश में रहते हैं वह भी तब जब वे वीआईपी सुविधा पाने के अधिकारी नहीं होते। खैर जो भी हो रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के बाद सूबे में किसी और आईएएस के परिजन ने सादगी की मिशाल कायम की है। जो अनुकरणीय है उन लोगों के लिए जो वीआईपी कल्चर के आदि हो चुके हैं।