UTTARAKHANDweather

प्रदेश में फिर करवट लेगा मौसम, बारिश-ओलावृष्टि से लौटेगी ठंड, ऑरेंज अलर्ट जारी…

प्रदेश में फिर करवट लेगा मौसम, बारिश-ओलावृष्टि से लौटेगी ठंड, ऑरेंज अलर्ट जारी…

उत्तराखंड।

प्रदेश में एक बार फिर मौसम के बदलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में कमी देखने को मिल सकती है। इसके चलते पहाड़ी इलाकों में ठंड का अहसास होने के साथ मैदानों में गर्मी से राहत मिलेगी।

केंद्र की ओर जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज (बृहस्पतिवार) उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही इन जिलों के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

आने वाले दिनों की बात करें तो 18 अप्रैल को देहरादून समेत उत्तरकाशी, टिहरी व नैनीताल में बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले दिन 19 अप्रैल को भी प्रदेश के अधिकतर जिलों के लिए भी बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा झोंकेदार हवाएं भी मौसम को बदलने में पूरा सहयोग करेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »