देहरादून। उत्तराखंड में छह से नौ जुलाई तक देहरादून सहित पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। सोमवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी तथा देहरादून जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की सम्भावना बताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, सात जुलाई मंगलवार को उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग तथा उत्तरकाशी जनपदों में कहीं- कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना है। वहीं पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ तथा चमोली जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है।
आठ जुलाई बुधवार को पिथौरागढ़,बागेश्वर तथा चमोली जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। नौ जुलाई गुरुवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, देहरादून तथा पौड़ी जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की सम्भावना है।
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि छह जुलाई को नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, देहरादून , अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पौड़ी, ऊधम सिंह नगर, उत्तरकाशी जनपदों के अधिकांश स्थानों तथा हरिद्वार जनपद के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा/गरज के साथ बौछार हो सकती है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !