UTTARAKHAND
हमने जनकल्याणकारी योजनाएं समाज को दी हैं जिसका लाभ आज समाज का हर वर्ग उठा रहा है: त्रिवेन्द्र

हमने बातें कम काम ज्यादा किए, लाभार्थियों की जुबानी इसका उदाहरण हैं: त्रिवेन्द्र
आज डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत बुल्लावाला मारखमग्रांट में ई-श्रम कार्ड वितरण कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक डोईवाला श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यातिथ्य में लगभग 300 से अधिक श्रमिक भाई-बहनों को एक किट के रूप में साइकिल, कंबल, सिलाई मशीन और छाता वितरित किए गए। 200 से अधिक महिला श्रमिकों को और 100 के अधिक पुरुष श्रमिकों को यह सामग्री वितरित की गई।
पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने कहा कि हमने जनकल्याणकारी योजनाएं समाज को दी चाहे वो अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना हो, महिलाओं को स्वावलंबी बनने के लिए उन्हें ब्याज मुफ्त ऋण हो, होम स्टे योजना हो, ऐसी तमाम योजनाएं जिनसे सीधा-सीधा जनता को लाभ मिला। स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा, रोजगार पर हमने काफी कार्य किए जि
नके परिणाम आज हमारे सामने हैं। हमारे समाज की रीढ़ श्रमिकों को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिये।





