PERSONALITY
माताश्री मंगला जी को सामाजिक क्षेत्र में सेवा प्रदान करने के लिए मिला विशालक्षी सम्मान


शुक्रवार को बेंगलुरु के आर्ट ऑफ लिविंग इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित इस तीन दिवसीय अर्तराष्ट्रीय महिला सम्मेलन का शुभांरभ श्री श्री रविशंकर के अलावा समारोह में उपस्थित गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा,महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड बेबी रानी मौर्य,पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी,जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल,केंद्रीय कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर बादल,टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह सहित सम्मेलन में उपस्थिति मुख्य अतिथियों ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया।
महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य एवं टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने माताश्री मंगला जी को विशालक्षी अवार्ड-2020 मिलने पर बधाई दी।
आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वावधान में बेंगलुरु में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला सम्मेलन के प्रथम दिन विशालक्षी अवार्ड-2020 से सम्मानित समाज सेवी माताश्री मंगला जी ने आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर एवं इस सम्मेलन में उपस्थिति प्रबुद्धजनों का अभिवादन करते हुए कहा कि इक्कीसवीं सदी में महिलाओं की स्थिति में बदलाव की बयार चल पड़ी है। दुनिया भर में नारी को समानता का अधिकार दिया गया है। आज इसी का परिणाम है कि पूरी दुनिया से इस मंच पर महिला शक्ति की सफल विचारधारा एक साथ मंच पर उपस्थिति थी। मैं उन सभी महिला प्रतिभागियों का इस मंच पर आने के लिए अभिवादन करती हूँ। साथ ही इस भव्य आयोजन के लिए आदरणीय श्री श्री रवि शंकर जी को बहुत-बहुत बधाई देती हूँ। Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.