UTTARAKHANDUttarakhand

दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, एक की मौत एक घायल

दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, एक की मौत एक घायल

हल्द्वानी-लालकुआं पर देर रात एक सड़क हादसा हो गया। यहां दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। जिसका सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। यहा मिली जानकारी के मुताबिक देर रात हल्द्वानी-लालकुआं नेशनल हाईवे पर गोरापड़ाव कुमाऊं मोटर ट्रेनिंग स्कूल के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जहां हादसे के बाद दोनों घायल काफी देर तक हाइवे पर तड़पते रहे।

Big news : केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में लगा सवा अरब का सोना पीतल में तब्दील, असली-नकली की जंग शुरू

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस और 108 सेवा दोनों को सुशीला तिवारी अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टर ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया जबकि एक गंभीर रूप से घायल का इलाज चल रहा है।

इधर मंडी पुलिस चौकी प्रभारी गुलाब सिंह कंबोज ने बताया कि, मृतक की पहचान राजेश पुत्र सेवाराम मूल निवासी उत्तर प्रदेश पीलीभीत के रूप में हुई है वह गोला नदी में गाड़ी चलाने का काम करता था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि दूसरे गंभीर रूप से घायल सुमित निवासी हिमालय फार्म का इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button
Translate »