विक्रम रावत यूथ कांग्रेस के बने प्रदेश अध्यक्ष बने
DEHRADUN : पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के पुत्र और युवा नेता विक्रम रावत ने 10 हजार 173 वोट पाकर उत्तराखंड यूथ कांग्रेस की कुर्सी पर जीत हासिल की है। इसके साथ ही यूथ कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की तस्वीर भी साफ हो गई है । अब रविवार को पूरी कार्यकारिणी की तस्वीर विधिवत रूप से साफ हो जाएगी। विक्रम सिंह रावत की जीत की खुशी में उनके समर्थकों ने राजीव भवन में जमकर जश्न मनाया। एक दूसरे को रंग लगाकर होली भी खेली। वहीँ विक्रम रावत ने अपनी जीत को युवाओं की जीत बताते हुए कहा कि उनपर उत्तराखंड के युवाओं ने जो विश्वास व्यक्त किया है वे उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे साथ ही उन्होंने कहा यह जीत अब आगे और संघर्ष के लिए होगी ताकि हम प्रदेश के युवाओं की समस्याओं के लिए एक साथ और उनके साथ खड़े नज़र आएंगे।
विक्रम रावत की जीत पर पिथौरागढ से सांसद प्रदीप टम्टा ने उनको बधाइयां देते हुए कहा कि विक्रम ! बहुत -२ बधाई व शुभकामनाएँ । बहुत ही कठिन व चुनौतीपूर्ण दौर में तुम्हें यह दायित्व मिला है । यही चुनौती अवसर भी प्रदान कर रही है आने वाले समय को अपने हिसाब से दिशा देने का । एक तरफ़ आज का युवा बेरोज़गारी का दंश झेला रहा तथा सत्तायें उसे साम्प्रदायिक उन्माद , अन्ध राष्ट्रवाद व जातीय उन्माद की ओर धकेलने का प्रयास कर रहीं हैं । ऐसे समय राज्य के युवाओं को एक सकारात्मक दिशा देना तथा उनकी ऊर्जा का प्रयोग रोज़गार के व्यापक सवाल पर केन्द्रित करना समय की आवश्यकता है । आशा है तुम इस दिशा में प्रयास करोगे और सफल होगे ।
वहीँ दूसरी तरफ, यूएस नगर जिलाध्यक्ष के चुनाव पर विवाद हो गया है। यहां से विजयी घोषित अंशुल के विरोध में उनके प्रतिद्वंदी राकेश बिष्ट समेत कुछ समर्थक राजीव भवन में ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाया है। कहा कि यदि इसे ठीक न किया गया तो यूएस नगर से 500 से ज्यादा कार्यकर्ता इस्तीफा दे देंगे। प्रदेश रिटर्निंग अधिकारी सतीश राठौर और प्रदेश चुनाव आयुक्त राजकुमार कटारिया ने विजयी पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि 24 घंटे के भीतर वेबसाइट पर कार्यकारिणी को जारी कर दिया जाएगा।
मिले वोटों पर एक नज़र :
विक्रम सिंह रावत – 10,173
गुरुप्रीत सिंह – 8,205
सुमित्तर भुल्लर – 5, 017
नीलू कन्नौजिया – 1,363
पंकज कुमार – 1157
शुष्मिता पंत – 729
तबस्सुम – 692
सलमा बेगम – 601
RISHIKESH : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युकां के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष विक्रम रावत व नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव गौरव राणा का ऋषिकेश में जोरदार स्वागत किया। स्वागत के दौरान कार्यकर्ताओं ने नगर क्षेत्र में जुलूस निकाल शक्ति प्रदर्शन किया।
उत्तराखण्ड युवा कांग्रेस के चुनाव में निर्वाचित होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष विक्रम रावत ने शनिवार को ऋषिकेश में पहुंचकर गंगा आरती कर पार्टी के विकास और देश की खुशहाली की कामना की। शनिवार को कांग्रेस व युकां कार्यकर्ता नटराज चौक पर एकत्रित हुए। कार्यकर्ताओं ने देहरादून से ऋषिकेश पहुंचे युकां के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष विक्रम रावत व प्रदेश सचिव गौरव राणा को फूल माला पहनाकर व आतिशबाजी कर स्वागत किया।
नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष विक्रम रावत ने कहा कि आज पूरे हिन्दुस्तान में कांग्रेस एक मात्र पार्टी है, जिसमें लोकतांत्रिक तरीके से पदाधिकारियों का चयन होता है और यह प्रक्रिया कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की देन है। कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में आंदोलन करेंगे। भाजपा शासन से त्रस्त युवाओं को युवा कांग्रेस से जोड़ने का काम किया जायेगा।
कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष जयेन्द्र रमोला ने बताया कि विक्रम रावत ने 10713 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिदंद्धि से 2508 मतों के अन्तर जीत दर्ज की। जबकि प्रदेश सचिव गौरव राणा ने 598 मत पाकर विजय हासिल की।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 4 उपाध्यक्ष,10 महासचिव और 13 सचिव निर्वाचित हुए हैं। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नटराज चौक से लेकर त्रिवेणी घाट तक जुलूस निकाला। त्रिवेणी घाट पहुंचकर युकां के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने गंगा आरती कर पार्टी की समृद्धि व देश की खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर युकां के नवनिर्वाचित ऋषिकेश विस क्षेत्र अध्यक्ष अमरजीत धीमान, नगर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष शिवमोहन मिश्र, अजय धीमान, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव राणा, युवा कांग्रेस जिला सचिव अभिषेक पारस, प्रिंस सक्सेना, एनएसयूआई प्रदेश सचिव अवनीत सिंह, एनएसयूआई जिला महासचिव ऋषभ कुमार, सौरव राणा, शिवम गुप्ता, गौरव झा, अभिषेक थापा, मोनू कुमार, पारस नाथ, मधुर शर्मा, शुभम गुप्ता, शिवा सिंह, प्रशांत कुमार, अभिषेक रस्तोगी, अजय दास आदि मौजूद थे।