TEHRI-GARHWAL

हरियाणा के कांवड़ यात्रियों का वाहन आया पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में चार की मौके पर मौत

  • हादसे में दो कांवड़ियों की घटनास्थल पर ही मौत

  • एक बाइक भी मलबे की चपेट में, जिसमें थे दो लोग सवार

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

ऋषिकेश । गंगोत्री से जल लेकर ऋषिकेश लौट रहे हरियाणा के कांवड़ियों का एक वाहन आगराखाल और नरेंद्रनगर के पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आ गया। हादसे में दो कांवड़ियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने की अस्पताल के जाते हुए मौत हो गयी है जबकि सात यात्री घायल हुए हैं,सभी हरियाणा के रहने वाले बताये गये हैं। सभी घायलों को नरेंद्र नगर के राजकीय सुमन चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां दो गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। मौत की पुष्टि थानाध्यक्ष नरेंद्रनगर ने की है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा रविवार को ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर नरेंद्र नगर से करीब पांच किलोमीटर पहले बगड़धाम के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि मैक्स सवार कांवड़िए गंगोत्री से जल लेकर ऋषिकेश लौट रहे थे। तभी अचानक पहाड़ी से गिरे मलबे और एक भारी-भरकम चट्टान ने कांवड़ियों के वाहन को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। वहीं, इस दौरान एक बाइक भी मलबे की चपेट में आई है, जिसमें दो लोग सवार बताये जा रहे हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शवों को बाहर निकाला और वहीं, यह भी संभावना जताई जा रही है कि चट्टान के साथ कोई यात्री खाई में भी छिटक गया होगा। इसे देखते हुए एसडीआरएफ की टीम ने खाई में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

चम्बा के पास कार खाई में गिरने से दो की मौत, 3 घायल 

वहीं दूसरी घटना में रविवार को चम्बा-साबली मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए है। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे मारुति कार सड़क से करीब 200 मीटर नीचे खाई में गिर गई। हादसे में दीपक बहुगुणा (40 वर्ष) पुत्र शिवप्रसाद और प्रेरणा (17 वर्ष) पुत्री राजेंद्र वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।  हादसे में तारादत्त बहुगुणा (60 वर्ष) पुत्र मुनेंद्र, संजना सेमवाल पुत्री राजेन्द्र, सक्षम बहुगुणा पुत्र दीपक निवासी सांवली गांव घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को चम्बा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। 

कार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर खाई की ओर लुढ़की 

रविवार को बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा होते -होते टल गया। बचेली खाल के पास विपरीत दिशा से आ रही एक कार की टक्कर बस से हो गई। कार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर खाई की ओर लुढ़क गई। बस पैराफिट के ऊपर लटकी देख यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस में तीस यात्री सवार थे। यात्री किसी तरह बचाव करते हुए बस से नीचे उतरे। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। 

नैनीसैंण-कर्णप्रयाग मार्ग पर कंडारा गांव के पास जीप दुर्घटना 

 नैनीसैंण-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर कंडारा गांव से कर्णप्रयाग आ रही एक जीप नाकोट गधेरे के पास 100 मीटर खाई में गिर गई। घटना सुबह 8.30 बजे की बताई जा रही है। हादसे में 12 लोग बुरी तरह घायल हो गए। 10 घायलों को सीएचसी कर्णप्रयाग में भर्ती कराया गया है। वहीं दो लोगों को गम्भीर चोट आने की वजह से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। 

Related Articles

Back to top button
Translate »