HARIDWAR
वैक्सीन खत्म, टीकाकरण केंद्रों पर पसरा रहा सन्नाटा
रुड़की। रुड़की में कोरोना का टीका खत्म होने के चलते शहर के सभी टीकाकरण केंद्रों पर फिर से सन्नाटा छाया रहा। सरकारी और निजी कार्यालयों में अवकाश के चलते लोग टीका लगवाने पहुंचे तो निराशा हाथ लगी। टीका न लगने से ज्यादा लोगों में इस बात को लेकर गुस्सा था कि वैक्सीनेशन नहीं होने की जानकारी एक दिन पहले तक चस्पा नहीं की जाती।
शहर में कुछ समय से टीकाकरण अभियान की गति पहले के मुकाबले आधी रह गई है। कुछ समय पहले 18 वर्ष आयु वालों के लिए बिना स्लॉट बुक कराए वैक्सीनेशन कराने की व्यवस्था के बाद युवाओं को बड़ी राहत मिल गई थी।
इसके बाद से आए दिन सेंटरों पर वैक्सीन खत्म हो जाती है और लोगों को निराश लौटना पड़ता है। सेंटरों की संख्या भी 15 से घटकर तीन या चार रह गई है। जहां एक तरफ युवाओं में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह बढ़ा है तो वहीं सेंटरों पर आए दिन सीमित मात्रा में वैक्सीन पहुंचने की समस्या आम हो गई है।
बुधवार को भी शहर के किसी भी सेंटर पर वैक्सीनेशन नहीं हुआ। यहां पहुंचे लोगों को निराशा हाथ लगी। बकरीद पर सरकारी और निजी कार्यालयों में अवकाश था। बुधवार के नाते बाजार भी बंद था। ऐसे में लोग वैक्सीन लगवाने सेंटरों पर पहुंचे, लेकिन निराशा हाथ लगी।