DEHRADUNUttarakhand

उत्तराखंड : अवैध वसूली के सबूत मिलने पर दो सिपाही सस्पेंड

देहरादून : आबकारी विभाग के मुलाजिमों पर अवैध वसूली और शोषण के आरोप कई बार लगते रहे हैं। ताजा मामला उधम सिंह नगर के रुद्रपुर का है जहां पर दो सिपाहियों के द्वारा अवैध वसूली किए जाने की शिकायत आबकारी आयुक्त से की गई, जिसकी सीडी भी बकायदा आबकारी आयुक्त को दी गई है।

जिसको देखते हुए तत्काल प्रभाव से सिपाही दीपक दुबे और कैलाश चंद्र भट्ट को सस्पेंड कर दिया है। लगातार विभाग की फजीहत करा रहे ऐसे मुलाजिमों को चिन्हित किए जाने का काम भी किया जा रहा है जिससे विभाग की छवि धूमिल ना हो।।

लगातार इस प्रकार की शिकायतें सरकार से लेकर शासन और विभाग के अधिकारियों तक भी पहुंच रही थी जिसको देखते हुए जांच और कार्यवाही की बातें तो कहीं जाती थी लेकिन अमल में कभी भी नहीं लाई जाती थी।। अब वसूली करने के तमाम सबूत पीड़ित पक्ष के द्वारा रखे गए हैं, जिसके बाद दोषियों पर कार्रवाई हुई है।

आपको बता दें कि दोनों को आरोप पत्र देते हुए जांच अधिकारी नियुक्त किया जा रहा जिसकी रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।।

Related Articles

Back to top button
Translate »