ICC वर्ल्ड कप में उत्तराखंड की दो बेटियों ने पाक को चटाई धूल और लहराया परचम
सीएम ने भारत की जीत पर एकता बिष्ट और मानसी जोशी को बधाई दी
अल्मोड़ा की एकता बिष्ट व उत्तरकाशी की मानसी जोशी ने बढ़ाया राज्य का सम्मान
देहरादून : राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल और मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने रविवार को महिला क्रिकेट विश्वकप में पाकिस्तान के विरूद्ध भारतीय टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली उत्तराखण्ड की एकता बिष्ट व मानसी जोशी को बधाई दी है। ‘‘एकता व मानसी ने अपने शानदार प्रदर्शन से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सभी उत्तराखण्डवासियों को गौरवान्वित किया है। उनका यह बेहतरीन प्रदर्शन प्रदेश के दूसरे युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरित करेगा।’’
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महिला क्रिकेट विश्वकप में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली अल्मोड़ा निवासी एकता बिष्ट एवं उत्तरकाशी निवासी मानसी जोशी को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड की दोनो बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने एकता बिष्ट की माता श्रीमती तारा बिष्ट एवं मानसी जोशी की माता श्रीमती शांति जोशी से फोन पर बात कर उनकी बेटियों द्वारा किये गये शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र को एकता बिष्ट की माता जी ने बताया एकता उनके तीन बच्चों में सबसे छोटी है। एकता 4 वर्ष की उम्र से क्रिकेट खेल रही है। उन्होंने बताया कि वह हेमवती नन्दन बहुगुणा स्टेडियम, अल्मोड़ा में अभ्यास करती है। इसके साथ ही मानसी जोशी की माता जी ने बताया कि मानसी उनके तीन बच्चों में सबसे बडी है। मानसी जब 8 साल की थी तब से वह क्रिकेट खेलती है। प्रारम्भिक रूप में मानसी द्वारा 03 वर्षों तक रूड़की में अभ्यास किया गया एवं पिछले 3 वर्षों से मानसी सेंट जोसेफ स्कूल में क्रिकेट का अभ्यास कर रही है।
मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड की दोनो बेटियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय व अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन किया है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कमी नही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उत्तराखण्ड में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य किया जा रहा है। जिससे की उत्तराखण्ड की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय व अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर मंच उपलब्ध हो सकें।
उत्तराखंड की दो बेटियों ने आईसीसी महिला वन-डे विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को धूल चटा दी। भारतीय टीम में शामिल अल्मोड़ा की एकता बिष्ट व उत्तरकाशी की मानसी जोशी ने मिलकर पाकिस्तान की आधी से ज्यादा टीम को आउट कर भारत को शानदार जीत दिला दी। एकता ने 5 और मानसी ने पाकिस्तान के 2 विकेट झटके। खास बात है कि दोनों गेंदबाज इकोनॉमी के मामले में अन्य से काफी आगे रहे।
अल्मोड़ा की एकता बिष्ट की फिरकी से पार पाना पाकिस्तान के लिए चुनौती बन गया है। लगातार दूसरी बार पाकिस्तान के खिलाफ एकता ने 5 विकेट चटकाने में सफलता हासिल की है। वहीं अब तक कुल 3 मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ एकता 11 विकेट ले चुकी हैं। वहीं 43 अंतरराष्ट्रीय वन डे मैचों में एकता अब तक 68 विकेट ले चुकी हैं।
अल्मोड़ा की क्रिकेटर बेटी एकता के शानदार प्रदर्शन से खुशी की लहर दौड़ गई। एकता ने 10 ओवरों में महज 18 रन देकर 5 विकेट झटके। एकता के शानदार प्रदर्शन पर अल्मोड़ा में एकता के घर के बाहर हुक्का क्लब में आतिशबाजी और मिठाई बांटी गई।
एकता की मां ने कहा, मेरी बेटी ने आज पाक के साथ मैच में शानदार प्रदर्शन किया है, मुङो उम्मीद है कि वह जरूर देश के लिए वल्र्ड कप जीत कर लाएगी। कुंदन सिंह, एकता बिष्ट के पिता ने कहा, मेरी बेटी से लोगों को बेहद उम्मीद थी, उसने रविवार को पाकिस्तानी टीम के साथ हुए मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया। मेरे लिए यह गर्व की बात है।
एकता बिष्ट का कमाल: पाक के खिलाफ पिछले दो मैचों में लिए 10 विकेट
दोनों बार बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
लेफ्ट आर्म स्पिनर एकता बिष्ट (18 रन पर पांच विकेट ) की अगुआई में गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन से भारतीय महिला टीम ने रविवार को पाकिस्तान को महिला विश्व कप क्रिकेट टूनार्मेंट में 95 रन से पीटकर जीत की हैट्रिक पूरी कर ली। भारतीय महिला टीम ने इस जीत के साथ पाकिस्तान के हाथों चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय पुरुष टीम को मिली हार का बदला भी चुका लिया। भारतीय टीम हालांकि 50 ओवर में नौ विकेट पर 169 रन के सामान्य स्कोर ही बना पाई लेकिन एकता बिष्ट की घातक गेंदबाजी से उसने पाकिस्तान को 38.1 ओवर में 74 रन पर ही ढेर कर दिया।
पाक के खिलाफ पिछले दो मैचों में 10 विकेटएकता बिष्ट ने इसी साल फरवरी महीने में कोलंबो में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले में पाक के खिलाफ जबर्दस्त गेंदबाजी की थी। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। एकता की अगुवाई में टीम इंडिया ने पाक को सिर्फ 67 रनों पर समेट दिया। प्लेयर ऑफ द मैच एकता बिष्ट ने 10 ओवर में सात मेडन फेंकते हुए सिर्फ 8 रन देकर पांच विकेट चटकाए। यह एकता का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारत ने सिर्फ तीन विकेट खोकर इस मैच को आसानी से जीत लिया।
पहली बार 7 फरवरी 2013 में महिला वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ एकता को मैच में मौका दिया गया। मगर 9 ओवर में 50 रन देकर एकता 1 ही विकेट ले सकी।
रविवार को आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में तीसरी बार एकता पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरी। यहां भी एकता का की फिरकी का जादू चला और अपने स्पेल के पहले 4 ओवर में 3 विकेट लेकर एकता ने पाक को बैकफुट में धकेल दिया। 10 ओवर में 18 रन देकर एकता ने दूसरी बार 5 विकेट पाकिस्तान के खिलाफ लिए। इसमें खास बात यह है कि पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाज आयशा जफर को दोनों बार एकता ने एलबीडब्ल्यू आउट किया है।
पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों में एकता ने कुल 29 ओवर डाले हैं, इसमें 9 ओवर मेडन हैं। एकता का इकोनॉमी रेट भी पाक के खिलाफ शानदार है। 2.62 प्रति ओवर के इकोनॉमी रेट से कुल 76 रन दिए हैं और 6.90 की एवरेज से 11 विकेट एकता ने लिए हैं। जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ एकता सबसे अधिक 13 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 विकेट ले चुकी हैं।
32 साल की एकता बिष्ट ने भारत की ओर से 43 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 68 विकेट लिए हैं। खास बात यह है कि उन्होंने करियर में दो बार पारी में पांच विकेट लिया है और दोनों बार यह कारनामा पाकिस्तान के खिलाफ किया। अब तक कुल 3 मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ एकता 11 विकेट ले चुकी हैं।