डेविड कैमरुन आखिर क्यों करना चाहते हैं सचिन को किडनैप
नई दिल्ली: भारतीय दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत के लिए तरस रही है. सीरीज में अब तक कुल तीन मैच खेले गए हैं जिसमें 2 मैचों में इंग्लैंड को हार मिली और एक मैच ड्रॉ रहा है. इस तरह मेहमान टीम सीरीज में 0-2 पिछड़ रही है.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के भारतीय दौरे पर प्रर्दशन को देखते हुए पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने अपनी राय दी है. हिन्दूस्तान टाइम्स लिडरशिप की बैठक में भाग लेने आए कैमरुन ने अपनी टीम के प्रदर्शन में सुधार लाने को लेकर बड़े ही मजाकिया अंदाज में कहा कि बल्लेबाजी में सुधार करने के लिए इंग्लैंड की टीम को चाहिए कि वे सचिन तेंदुलकर को किडनैप कर ले.
कैमरून ने मजाक करते हुए कहा, “टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम जिस दौर से गुजर रही है उसे देखते हुए हमें टीम की ट्रेनिंग के लिए उन्हें (तेंदुलकर) को किडनैप करने की जरूरत है.”