Republic Day: Those who saved the life of cricketer Rishabh Pant honored
गणतंत्र दिवस पर क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वालों को किया गया सम्मानित
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से है जहां 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस के ख़ास मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले आम से लेकर खास लोगों को सम्मानित किया गया है। इसी कड़ी में बीते दिनों उत्तराखंड के मंगलौर क्षेत्र में भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हुए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वाले हरियाणा रोड़वेज के चालक सुशील और परिचालक परमजीत नैन के परिजनों समेत 2 युवा निशु और रजत को भी सीएम धामी की तरफ से सूचना विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र और 1–1 लाख की धनराशि का चैक देकर सम्मानित किया गया है।
गज़ब: स्वास्थ्य मंत्री..दावा 7 दिन का 17 दिन में भी नहीं बनी CMO के नाम पर सहमति
गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड देहरादून में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क हादसे में घायल भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की सहायता करने वाले हरियाणा रोडवेज के चालक सुशील कुमार और परिचालक परमजीत नैन एवं अन्य दो युवकों नीशू एवं रजत को सम्मानित किया। हरियाणा रोडवेज के चालक सुशील कुमार पत्नी एवं परिचालक परमजीत के पिताजी ने सम्मान ग्रहण किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के अंतर्गत सूचना विभाग की ओर से हरियाणा रोडवेज के दोनों चालक एवं परिचालक तथा दोनों युवकों निशु और रजत को 01-01 लाख रूपये की सम्मान राशि प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह (ब्रह्म कमल की अनुकृति) प्रदान की गई।
इस दिन खूलेंगे विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट
गौरतलब है कि इन दोनों युवाओं ने क्रिकेर ऋषभ पंत को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था इसके अलावा इन युवाओं को उतराखंड के ट्रैफिक निदेशालय की तरफ से भी 15000 का चैक दिया गया है।