DEHRADUNINTERNATIONALUttarakhand

उत्तराखंड की बेटी अमेरिका में करेगी प्रतिभाग, Gender Based विषय पर देंगी व्याख्यान

देहरादून। प्रसिद्ध एडवोकेट और पूर्व सूचना आयुक्त राजेंद्र कोटियाल की होनहार बेटी ऋचा कोठियाल जोशी ने अपनी प्रतिभा और कर्तव्यपरायणता के चलते, बहुत जल्दी बड़े मुकाम हासिल किए है । टिहरी से प्रारम्भिक शिक्षा लेकर UIT विश्वविद्यालय से BA, LLB के पश्चात कुमायूँ विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा से LLM उत्तीर्ण ऋचा ने उत्तराखण्ड सरकार में सहायक अभियोजन अधिकारी के रूप में अपना करियर शुरू किया तो कभी पीछे मुड़ कर नही देखा।

जल्द ही प्रोन्नति प्राप्त कर PO का पद ग्रहण किया और देश भर की चुनिंदा 8 अभियोजन अधिकारियों में स्थान प्राप्त किया। उन्हें सरदार वल्लभभाई पटेल पोलिस एकेडमी हैदराबाद में प्रशिक्षु पुलिस आधिकारियों को गम्भीर विषयों पर व्याख्यान देने का सौभाग्य भी प्राप्त हुवा और सभी धुरंधरों के बीच सर्व्वोत्तम घुड़सवार भी घोषित हुई ।

अब विश्व भर में लिंग आधारित (Gender Based Violence) हिंसा जैसे संवेदनशील विषय पर महत्वपूर्ण चर्चा में वॉशिंग्टन सहित चार शहरों में दुनिया की आधी आबादी का भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करने के लिये 17 नवम्बर को 3 हफ़्तों के लिए अमेरिका रवाना होंगी।

आपको बता दे कि ऋचा कोठियाल जोशी की पति आंकित जोशी शिक्षा विभाग में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत है। जो कि शिक्षकों की मांगों को लेकर भी हमेशा खुलकर और छात्रों के बेहतर भविष्य की बुनियाद को लेकर भी बेबाक राय रखते है। यह शिक्षा विभाग के लिए गौरव का पल है कि शिक्षक अंकित जोशी की पत्नी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं के विषय पर अपना व्यख्यान देंगे।

Related Articles

Back to top button
Translate »