प्रत्येक कर्मचारी को मिलेगा लगभग सात हजार रुपए का बोनस
दीपावली से पहले बोनस का तोहफा, मंगलवार को हुए आदेश जारी
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर दीपावली पर राज्य के अराजपत्रित कर्मचारियों, दैनिक वेतन भोगियों, निगम कर्मचारियों के लिए दिवाली बोनस की घोषणा की थी। उसके मंगलवार को आदेश जारी हो गए हैं।
सचिव वित्त अमित सिंह नेगी ने मंगलवार को सूबे के अराजपत्रित कर्मचारियों और दैनिक वेतन भोगियों के लिए बोनस के आदेश जारी कर दिए हैं। जबकि निगम कर्मचारियों के लिए आदेश अलग से जारी किए जाने की तैयारी हो रही है। सचिव वित्त अमित नेगी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रत्येक कर्मचारी को दीपावली का लगभग सात हजार का बोनस दिया जाएगा।
गौरतलब हो कि कोरोना काल में प्रदेश की वित्तीय स्थिति को लेकर अभी तक प्रदेश सरकार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही है लेकिन बावजूद इसके राज्य सरकार अपने कर्मचारियों की खुशियों पर इस कमी का साया नहीं पड़ने देना चाहती है। हालांकि सरकार पर कर्मचारियों को उधार का घी पिलाने के जुमले भी झेलने पड़ रहे हैं लेकिन सरकार उधार के दबाव से न घबराते हुए अपने कार्म्चैयाओं को खुश रखना चाहती है।
एक जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार को दिसंबर तक प्रत्येक महीने लगभग एक हजार करोड़ की बाजार से कर्ज उठाना पड़ रहा है।वहीं इसका ब्याज भी देना पड़ रहा है।सरकार को बाज़ार से उठाये गये इस कर्ज से लगभग 700 करोड़ रुपये तो केवल कर्मचारियों के वेतन पर ही खर्च करने पड़ रहे हैं। इन परिस्थितियों में अब सरकार द्वारा कर्मचारियों को खुश रखने के लिए दीपावली के बोनस पर 125 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा ।