गुलमर्ग में शुरू हुए ”खेलो इंडिया का दूसरे संस्करण में उत्तराखंड ने जीते तीन गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रोंज
उत्तराखंड के मयंक डिमरी ने वर्टिकल रेस में गोल्ड और लांग रेस में भी मयंक डिमरी ने सिल्वर मेडल जीता
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग Gulmarg में आयोजित खेलो इंडिया के दूसरे संस्करण second edition की प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल्ड मेडल Three Gold Medal के साथ छह अन्य पदक जीते हैं। 26 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने इन खेलों का शुभारंम्भ किया था। शीतकालीन खेलों का समापन मंगलवार को होगा। जिसका समापन राष्ट्रीय खेल मंत्री किरन रिजजु करेंगे।
गुलमर्ग में इन दिनों चल रहे इन शीतकालीन खेलों में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड की 23 सदस्यीय टीम पहुंची है है, जिसमें स्की एंड माउंटेनियरिंग, स्नो स्वीइंग और अल्पाइन स्कीइंग की टीमें शामिल हैं। 26 फरवरी से शुरू हुई प्रतियोगिता में माउंटेनियरिंग इवेंट में मेनका गुंज्याल ने एक स्वर्ण और शीतल ने एक कांस्य पदक जीता।
लांग रेस में मयंक डिमरी ने गोल्ड और वर्टिकल रेस में भी मयंक डिमरी ने सिल्वर मेडल जीता। जबकि स्नो स्वीइंग प्रतियोगिता में आयुष भट्ट ने 1500 मीटर रेस में स्वर्ण और 400 मीटर रेस में देवयानी सेमवाल ने कांस्य पदक जीता। उत्तराखंड माउंटेनियरिंग टीम के अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि उत्तराखंड की टीम ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम गुलमर्ग से अच्छी यादों के साथ लौटेगी।