महापुरुषों की जयंती पर अब उत्तराखंड में नहीं होगी छुट्टी

देहरादून। राज्य गठन के पहली बार छात्रसंघ पदाधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत ने उच्च शिक्षा की दिशा और दशा बदलने के लिए कई अहम घोषणाएं की है। रावत ने डिग्री कॉलेजों में महापुरुषों की जयंती पर छुट्टी निरस्त करने के साथ ही डिग्री को आधार से जोडऩे और सभी छात्र- छात्राओं का निशुल्क बीमा कराने की भी घोषणा की है।
दून यूनिवर्सिटी में गढ़वाल मंडल से पहुंचे छात्रसंघ पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि फर्जीवाड़े के रोकने के लिए डिग्री को आधार से लिंक किया जाएगा। इसके अलावा छात्र-छात्रा की फोटो भी डिग्री में चस्पा होगी। उन्होंने कहा कि फीस लेने बाद सुविधाएं न देने पर राज्य के 10 बड़े कॉलेजों की जांच की जाएगी। फीस स्ट्रेक्चर को सरकारी और प्राइवेट में एक समान करने तथा 22 मदों में ली जानी वाली फीस को एक ही मद में लेने का प्रावधान बनाया जाएगा। जो सुविधाएं कॉलेज में नहीं है, उसकी फीस किसी भी सूरत में नहीं वसूली जाएगी।
डीएवी का उदाहरण देते हुए मंत्री ने कहा कि रख-रखाव के नाम पर करीब तीन करोड़ की फीस जमा है, मगर कॉलेज की बिल्डिंगों में रंगाई-पुताई तक नहीं की जाती। डिग्री की फीस लेने के बाद भी समय पर डिग्री न मिलने पर मंत्री ने विवि को एक माह के भीतर कॉलेज या छात्र के घर के पते पर डिग्री भेजवाने की व्यवस्था कराने की बात कही।
मंत्री ने नियमित सत्र के लिए 180 दिन पढ़ाई, 50 दिन में परीक्षाएं और 40 दिन में रिजल्ट जारी करने की बात कही। इससे छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा मिलेगी। प्रोफेसरों को घर में कॉपी जांचने की बजाए एक मूल्यांकन केन्द्र बनाया जाएगा। जहां निश्चित समय के भीतर परीक्षा कॉपी जांची जाएगी। इससे ठेके पर कॉपी जांचने तथा गड़बड़ी करने की समस्या दूर हो जाएगी। एडमिशन से लेकर अंक और अन्य सभी गतिविधियां ऑन लाइन की जाएगी।
इस मौके पर छात्रसंघ पदाधिकारियों ने मंत्री के प्रस्ताव और घोषणा का स्वागत करते हुए कॉलेज में शिक्षा के सुधार में बड़ा कदम बताया। सम्मेलन में उच्च शिक्षा निदेशक वीसी मलकानी, वीसी डीयू वीके जैन, वीसी श्रीदेवसुमन विवि प्रो यूएस रावत, पीके पाठक समेत अन्य मौजूद रहे।