DEHRADUNNATIONALTEHRI-GARHWALTOURISMUTTARAKHANDUttarakhandweather

 उत्तराखण्ङ मौसम: मैदान  से पहाङो तक  येलो अलर्ट जारी. तो देहरादून में कई जगह स्कूल बंद जानिए पूरी खबर……

 बता दे की उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक अगले 48 घंटे के दौरान  तेज हवा के साथ भारी बारिश के असार जताऐ गये है। तो वही मौसम विभाग ने तेज तूफान और भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया हुआ है। वहीं, रविवार रात मौसम विभाग ने साढ़े तीन घंटे के लिए दो जिले में ऑरेंज और छह जिलों में स्थानीय येलो अलर्ट जारी किया था।


 तो देहरादून और टिहरी के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई। तो  वहीं, मुख्य शिक्षा अधिकारी मुकुल कुमार सती ने मसूरी क्षेत्र, देहरादून नगर क्षेत्र, सहस्त्रधारा क्षेत्र, मालदेवता क्षेत्र व इसके आस -पास के क्षेत्र में सोमवार को शिक्षण संस्थान पूरी तरह से बंद रखने के निर्देश दिए हैं। 



तो दूसरी ओर, रविवार रात देहरादून और टिहरी जिले में भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने रात 8.30 से 12 बजे तक तीन घंटे के लिए स्थानीय ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया।और उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया था। तो  मौसम विभाग से सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन अधिकारी हरकत में आ गए। जब रात करीब साढ़े नौ बजे के आसपास बारिश थमी तो अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

बता दे की दून के सहस्त्रधारा में 42.5 मिमी, करनपुर में 34 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। 

Related Articles

Back to top button
Translate »