HEALTH NEWSNATIONALUttar Pradesh

होटल लेवाना में लगी आग, 4 की मौत जानिए पूरी खबर…………

लखनऊ के होटल लेवाना में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। हादसे में अब तक चार लोगों  की मौत हो चुकी है तो वहीं 9 लोगों का इलाज सिविल अस्पताल के बर्न यूनिट में चल रहा है। तो कई लोगों के होटल के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

 होटल में आग से इलाके में हड़कंप मच गया। और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं। बतो दे की  होटल शहर के वीआईपी इलाके हजरतगंज में स्थित है। होटल के बाहर एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि अंदर अभी भी 20 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है। तो फायर ब्रिगेड की 15-20 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के काम में लगी हुई हैं. तो अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी.

तो हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। और दमकल की टीमें   में लगी हैं। शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताई जा रही है।तो मामले में आगे की जांच जारी है।

तो उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लेवाना होटल में लगी आग का संज्ञान लिया। और जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचने और राहत- बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है। तो यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लेवाना होटल अग्निकांड पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ये घटना कैसे हुई है, इसकी जांच होगी.

Related Articles

Back to top button
Translate »