DEHRADUNUTTARAKHANDUttarakhandweather

उत्तराखंड मौसम: अगले 72 घंटे पड़ेंगे भारी, तूफान और बिजली गिरने की संभावना

उत्तराखंड मौसम: अगले 72 घंटे पड़ेंगे भारी, तूफान और बिजली गिरने की सम्भावना

उत्तराखंड में मौसम के लिहाज से पहाड़ से लेकर मैदान तक अगले 72 घंटे भारी पड़ने की संभावना है।मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड राज्य के जनपदों में 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक मौसम का ऑरेंज तथा यलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं भारी बारिश, ओलावृष्टि और 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से (झक्कड़) आंधी तूफान ,आकाशीय बिजली चमकने को लेकर चेतावनी जारी की है।

Big News : सैन्यधाम के निर्माण कार्यों में और तेजी लाई जाए: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 19 और 20 अप्रैल को उत्तराखंड राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि और झक्कड़ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 70 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से चलने की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं राज्य के पिथौरागढ़, बागेश्वर ,चमोली , उत्तरकाशी तथा रुद्रप्रयाग जनपद में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है तथा राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा ओलावृष्टि होने की संभावना है। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »