उत्तराखंड : यहां 500 मीटर नीचे खाई में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौके पर मौत, एक घायल
रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड से दुःखद खबर सामने आ रही है, जहां आज दिनाँक जिला नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि तिलवाड़ा मयाली मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमे रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना प्राप्त होते ही निरीक्षक कर्ण सिंह के हमराह SDRF टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त वाहन (वैगनआर, वाहन संख्या- UK13B 0654) में 02 व्यक्ति सवार थे जो कि तिलवाड़ा से मयाली की ओर जा रहे थे, अचानक रास्ते में अनियंत्रित होने से लगभग 500 मीटर नीचे खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गये। एक व्यक्ति घायलावस्था में था जबकि दूसरे की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी।
SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल रोप द्वारा खाई में उतरकर उक्त वाहन पहुँच बनाकर स्ट्रेचर के माध्यम से पैदल मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व उचित उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया तत्पश्चात दूसरे व्यक्ति के शव को खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
घायल व्यक्ति का विवरण :- कैलाश जगवाड उम्र 42 वर्ष निवासी :- सदर रुद्रप्रयाग
मृतक व्यक्ति का विवरण :-* 1- किशन कठैत, उम्र 54 वर्ष निवासी तिलवाड़ा।