PAURI GARHWAL

उत्तराखंड: मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में पौड़ी जिले की दो बहनों ने पाया नया मुकाम

उत्तराखंड की दो बहनों में बड़ी बहन बनीं मेजर जनरल तो छोटी बहन बनीं ब्रिगेडियर 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
पौड़ी (गढ़वाल) : उत्तराखंड का पौड़ी जिला देश दुनिया में प्रतिभाओं के लिए विख्यात है इसी कड़ी में अब देवभूमि उत्तराखंड के पौड़ी जिले के द्वारीखाल विकासखंड के ग्राम डुंडेख डाडामंडी की स्मिता देवरानी ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। आपको बता दे की स्मिता देवरानी ब्रिगेडियर के पद से मेजर जनरल के पद के लिए पदोन्नति हुई है। इनके परिवार का भी गौरवशाली इतिहास रहा है,
डुंडेख डाडामंडी के देवरानी परिवार का वैसे भी गौरवशाली इतिहास रहा है। स्मिता देवरानी के दादा स्व: भोलादत्त देवरानी दिल्ली में केंद्रीय सचिवालय में उच्च पद पर कार्यरत थे एवं गढ़वाली साहित्य के प्रसिद्ध लेखक भी थे , जिनकी कुछ प्रसिद्ध रचनाओं में ”नल दमयन्ति” , पाखू घस्यारी और मलेथा के फूल रही हैं।
जबकि भोलादत्त जी के एक पुत्र रमेश चन्द्र देवरानी खेल सचिव दिल्ली रह चुके हैं। दूसरे पुत्र सुरेश चन्द्र देवरानी निदेशक (FRI) व पूर्व मुख्य सचिव नागालैंड रहे हैं। स्मिता देवरानी शम्भू प्रसाद देवरानी जी की सुपुत्री हैं जो वर्तमान में ब्रिगेडियर पद पर लखनऊ मे कार्यरत हैं और शीघ्र ही अक्टूबर माह तक मेजर जनरल पद ग्रहण कर लेंगी।
इनकी बड़ी बहन अमिता देवरानी पुणे मे ब्रिगेडियर के पद पर कार्यरत हैं। जबकि स्मिता देवरानी के चचेरे भाई अमित देवरानी राज्य आन्दोलनकारी एवं समाजसेवक और कांग्रेस नेता हैं। इनका हमेशा गरीब एवं असहाय लोगो के लिए एक बहुत बड़ा योगदान रहता है। इनके पूरे परिवार ने न केवल क्षेत्र का अथवा पूरे देश का भी नाम रोशन किया है। इस परिवार के और भी देश की सेवा मे कार्य कर रहे हैं।
दोनों बहनें एक ब्रिगेडियर एक मेजर जनरल स्मिता देवरानी वैसे तो उत्तराखंड वीरों की भूमि से है और यहां मेजर जनरल जनरल तो क्या थल सेना अध्यक्ष और वर्तमान में बिपिन रावत तीनों सेनाओं के प्रमुख पद पर विराजमान हैं जबकि अजीत डोभाल जैसे मूर्धन्य व्यक्ति आज देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं और प्रधानमंत्री मोदी के विश्वासपात्रों में से एक हैं ,वहीँ पौड़ी जिले के छोटे से गांव से जुड़े स्मिता देवरानी ने मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में मेजर जनरल का पद पाकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »