World News
स्वीडन के 16वें राजा और महारानी का उत्तराखंड भ्रमण कार्यक्रम
छह दिसंबर को कोटद्वार, कालागढ़, पन्याली में करेंगे वन्यप्राणियों का दीदार
सड़क मार्ग से कॉर्बेट पार्क के झिरना सहित ऋषिकेश झूलापुल, गंगाघाट और गंगा मंदिर का करेंगे भ्रमण
150 प्रतिनिधियों का शिष्टमण्डल भी भारत भ्रमण पर
सुरक्षा सहित जरूरी व्यवस्थाओं में जुटा जिला प्रशासन
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
जिला प्रशासन को मिला दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम
जिलाधिकारी नैनीताल सविन बंसल के अनुसार स्वीडन के 16वें राजा कार्ल गुस्ताव और महारानी सिल्विया का दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम जिला प्रशासन को मिल चुका है।
राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के तहत अतिथियों के स्वागत के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। अतिथियों के प्रोटोकाल के अनुरूप पर्याप्त व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं।